लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाने से इकलौते बेटे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लुधियाना के सुंदर नगर में एक युवक की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। मृतक जसविंदर डिप्रेशन का शिकार था और नशा छुड़ाओ केंद्र से लौटा था। पुलिस जांच ...और पढ़ें

इकलौते बेटे ने लगाया नशे का इंजेक्शन, मौत।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। डाबा के सुंदर नगर इलाके में मंगलवार को नशे का इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना डाबा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक जसविंदर (30) के परिजनों को सूचित किया। हालांकि, परिवार ने पुलिस को कार्रवाई करने से मनाकर दिया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि एक प्लाट में युवक का शव मिला है। जांच के दौरान पता चला कि जसविंदर डिप्रेशन का शिकार था। मंगलवार सुबह वह घर से निकला और इलाके के प्लाट में पहुंचा। उसने प्लाट में पड़ी हुई सिरिंज को उठाकर अपने हाथ पर लगा लिया, जिसके बाद उसे अटैक आया और मौत हो गई। जसविंदर परिवार का इकलौता बेटा था और जब परिवार को इस घटना का पता चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
जसविंदर पहले नशा करने का आदी था और हाल ही में नशा छुड़ाओ केंद्र से आया था। वह नशा छोड़ चुका था, लेकिन डिप्रेशन में चला गया था, क्योंकि वह बेरोजगार था और शादीशुदा नहीं था। परिवार ने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है और कार्रवाई न करने की बात कही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त प्लाट में लोग नशा करने के लिए आते हैं।
वहां भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और पन्नियां पड़ी हुई हैं। बावजूद इसके पुलिस ने कभी इलाके में गश्त नहीं की, जिससे नशेड़ी वहां आकर नशा करते हैं। इलाके के लोग नशेड़ियों से परेशान हैं, लेकिन खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।