Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Coronavirus Vaccination: जगराओं में सिर्फ आठ लोग ही कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 03:43 PM (IST)

    Ludhiana Coronavirus Vaccination कोरोना महामारी का कहर इन दिनों चाहे कम हो गया है लेकिन अभी भी कोरोना कहर से बचने के लिए लोगों का पूर्ण विश्वास कोविडशीड वैक्सीनेशन पर है।रविवार को सिविल अस्पताल जगराओं में 44 वर्ष की उम्र के केवल 8 लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए है

    Hero Image
    जगराओं में 44 वर्ष की उम्र के केवल 8 लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए।

    जगराओ, (लुधियाना) जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination:  कोरोना महामारी का कहर इन दिनों चाहे कम हो गया है लेकिन अभी भी कोरोना कहर से बचने के लिए लोगों का पूर्ण विश्वास कोविडशीड वैक्सीनेशन पर है और रोजाना सिविल अस्पताल जगराओं में 18 से 44 वर्ष की उम्र व 44 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आना-जाना बना हुआ है। लेकिन पिछले कई दिनों से कोविड से बचाव वैक्सीन अस्पतालों में किश्तों में आ रही है और समय पर वैक्सीनेशन न लगने से लोग बेचैन है। सिविल अस्पताल जगराओं में शनिवार को केवल 44 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन डोज आई थी और अस्पताल में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन नही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सिविल अस्पताल जगराओं में 44 वर्ष की उम्र के केवल 8 लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए है क्योंकि अस्पताल में कब वैक्सीनेशन पहुंचती है और कब नहीं है। पता नहीं। रविवार को सिविल अस्पताल जगराओं में 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले 40 लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए थे लेकिन अस्पताल की ओर से उनको वैक्सीनेशन न होने कारण वापिस भेजना पड़ा।

    इस संबंध में एसएमओ डा. प्रदीप कुमार महिंद्रा ने कहा कि अभी पीछे विभाग से जितनी भी वैक्सीनेशन आती है टीमें लगा देती है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कितनी फायदेमंद है प्रति जागरूक हो चुके है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि जब भी अस्पताल में वैक्सीनेशन आएगी सभी को लगाई जाएगी।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner