साहनेवाल चौक में तेज रफ्तार कार ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत
साहनेवाल चौक में तेज रफ्तार कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति हवा में उछलकर उस कार के पीछे आ रही कार के शीशे से जा टकराया।
जेएनएन, लुधियाना। साहनेवाल चौक में तेज रफ्तार कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति हवा में उछलकर उस कार के पीछे आ रही कार के शीशे से जा टकराया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां पहुंचते समय उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना साहनेवाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। एएसआइ साधू सिंह ने बताया कि पुलिस जालंधर के लधे वाली रोड स्थित ग्रीन काउंटी निवासी चिराग चोपड़ा की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने बयान में उसने बताया कि वो अपनी कार में सवार होकर जालंधर से दिल्ली जा रहा था। उसके आगे एक कार भी जा रही थी। साहनेवाल चौक में एक आदमी अचानक उस कार के सामने आ गया। उस गाड़ी से टकराकर वो उछलते हुए उसकी कार पर आ गिरा। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। चिराग ने घायल को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। साधू ङ्क्षसह ने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।