2 बार तलाक, 71 की उम्र में फिर हुआ प्यार... दिल दहला देगी लुधियाना NRI महिला की हत्या की कहानी
लुधियाना में एनआरआई रूपिंदर कौर पंधेर की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। दो बार तलाक के बाद रूपिंदर ने 71 साल की उम्र में शादी करने की कोशिश की। ब्रिटेन में रहने वाले चरणजीत सिंह से प्रेम हुआ लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। रूपिंदर के दबाव डालने पर चरणजीत ने उसे लुधियाना बुलाकर सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।

गगनदीप रत्न, लुधियाना। अमेरिका की एनआरआई महिला रूपिंदर कौर पंधेर ने एक नहीं दो बार शादी कर जिदंगी की गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश, लेकिन सफर अधूरा रहा। दो बार तलाक के बाद मई 2024 में 71 की उम्र में फिर वैवाहिक साइट पर दूल्हा तलाशा। प्यार हुआ, मुलाकात हुई और एक-दूसरे से शादी का वादा किया।
ब्रिटेन में रहने वाले लुधियाना के चरणजीत सिंह से लगभग एक वर्ष तक प्रेम प्रसंग चला, लेकिन एक वर्ष बाद चरणजीत का इरादा बदल गया। रूपिंदर ने दबाव डाला तो शादी की बात कह उसे सात समंदर पार लुधियाना भेज दिया। उसे क्या बता था कि इस प्यार में उसे दर्दनाक मौत मिलेगी।
सुपारी देकर करवाई हत्या
लुधियाना पहुंचने पर चरणजीत ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। आरोपित सुखजीत सिंह ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई सनसीखेज खुलासे किए हैं। आरोपित ने बताया कि 2024 में ब्रिटेन में रहने वाले चरणजीत सिंह से रूपिंदर की दोस्ती थी।
रूपिंदर के खिलाफ लुधियाना के एनआरआई थाने में केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उसके खिलाफ कई दीवानी केस भी चल रहे थे। वह कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट है।
चरणजीत ने उसका संपर्क उससे करवाया था और केस को लेकर रूपिंदर उसे विदेश से पैसे भी भेजती थी। चरणजीत ने रूपिंदर से शादी का वादा किया था।
कुछ महीने पहले रूपिंदर ने चरणजीत पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया था। इस पर रूपिंदर ने चरणजीत को दुष्कर्म और उसे भी धोखाधड़ी का केस में फंसाने की धमकी दी थी।
हत्या की एवज में 50 लाख रुपये
चरणजीत ने सारी बात उसको बताई और कहा कि यदि वह रूपिंदर की हत्या कर देता है तो वह उसे 50 लाख रुपये देगा और उसे विदेश में सेटल भी कर देगा। इसके बाद चरणजीत ने रूपिंदर कौर को शादी करने की बात कहकर लुधियाना भेजा। यहां आकर वह उसके घर ही रुकी। साजिश के तहत वह पहले से ही एक बड़ा कोयला लेकर आया था।
भाई और भाभी घर काम के सिलसिले में कुछ दिन के लिए बाहर गए तो 12 जुलाई को बेसबैट से पीटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को कोयले पर रख आग लगा दी। दो दिन तक आग में शव जलता रहा। जब सारी चमड़ी जल गई और हड्डियां रह गईं तो पांच घंटे से ज्यादा समय लगाकर हड्डियों को इकट्ठा किया और फिर ले जाकर नाले में फेंक दिया।
हैरत की बात ये है कि आरोपित सुखजीत सिंह भी उसी कमरे में था और शव को जलते देख रहा था। आरोपित सुखजीत के शातिर न होने की वजह से सारी प्लानिंग फेल हो गई। जब उसके भाई-भाभी वापस लौटे तो देखा कि जिस कमरे में रूपिंदर रह रही थी वह पूरी तरह से रेनोवेट किया गया था।
कमरे को करवाया गया रेनोवेट
कमरे में पेंट हुआ था और फर्श की टाइलें भी बदली थीं। वह हैरान थे कि सिर्फ एक कमरे की रेनोवेशन क्यों हुई है। उधर, रूपिंदर कौर की बहन कमल कौर जोकि विदेश में है, ने अमेरिका में भारतीय दूतावास पर दबाव बनाया कि उसकी बहन पंजाब में लापता है।
इसके बाद लुधियाना पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने सबसे पहले आरोपित सुखजीत सिंह से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब उसके भाई से पूछताछ हुई तो उसने कहा कि वह पत्नी के साथ बाहर गया था।
लौटे तो पता चला कि रूपिंदर कौर कनाडा चली गई है, लेकिन वह जिस कमरे में रहते थी उसकी रेनोवेशन हुई थी। इस बात से पुलिस को शक हुआ। सुखजीत सिंह को दोबारा पूछताछ के लिए सीआइए लेकर जाया गया तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।
हत्या के बाद आरोपित मांग रहा था सुपारी की रकम
पता चला है कि हत्या के बाद आरोपित सुखजीत एनआरआई चरणजीत से लगातार सुपारी के 50 लाख मांग रहा था, लेकिन उनके बीच बहस हो गई थी और चरणजीत ने पैसे देने से इन्कार कर दिया था। हालांकि इन तथ्यों के बारे में पुलिस ने पुष्टि नहीं की।
ये सब आरोपित चरणजीत की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगा। एसएचओ सुखजिंदर सिंह ने कहा कि अभी आरोपित से पूछताछ की जा रही है। वो तीन दिन के रिमांड पर है। उससे महिला के कपड़े, ज्वेलरी और बाकी का सामान रिकवर करवाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।