Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लुधियाना के रेयान स्‍कूल में चौथी के बच्‍चे पर कहर, दो शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 09:01 AM (IST)

    अब, लुधियाना के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में चौथी कक्षा के एक छात्र पर कहर टूटा है। आरोप है कि दाे शिक्षकों ने छात्र को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। प्रिंसिपल ने आरोप को गलत बताया।

    अब लुधियाना के रेयान स्‍कूल में चौथी के बच्‍चे पर कहर, दो शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा

    जेएनएन, लुधियाना। हरियाणा के गुरुगाम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब लुधियाना में इस स्‍कूल में एक बच्‍चे पर कहर टूटा है। शहर के जमालपुर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दो शिक्षकों द्वारा चौथी कक्षा के एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बुरी जख्मी छात्र का सिविल अस्पताल में इलाज कराया और इसकी शिकायत पुलिस को दी। दूसरी ओर, स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र मनसुख सिंह के पिता जसविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके बेटे का स्कूल में किसी बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद मनसुख की क्लास टीचर ने उन्हें स्कूल बुलाया था। इस पर मनसुख की मां हरजीत कौर स्कूल टीचर और प्रिंसिपल से मिलकर आई थीं।

    शरीर पर पिटाई के निशान दिखाता छात्र।

    पिता जसविंदर ने आरोप लगाया कि वीरवार सुबह जब उनका बेटा मनसुख स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल ने अपने दफ्तर में बुलाकर डांटते हुए उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया। इसके बाद दफ्तर में मौजूद महिला और पुरुष टीचर उसे अपने साथ एक क्लास रूम में ले गए।

    यह भी पढ़ें: रेयान स्‍कूल के मालिक सहित तीन को हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

    उन्‍होंने आरोप लगाया कि क्‍लास में दोनों शिक्षकों ने मनसुख को डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। उन्होंने मनसुख की पीठ, गर्दन, बाजू, छाती व दोनों टांगों पर डंडे मारे। उनके बेटे के शरीर पिटाई के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। पीडि़त छात्र ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनोंं को दी। परिजन जब इस बारे में बातचीत करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।

    उधर, थाना जमालपुर एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिल गई है और जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

    --------

    परिजन लगा रहे झूठे आरोप : प्रिंसिपल

    स्कूल प्रिंसिपल गुरपाल आनंद ने आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्‍होंने कहा कि बुधवार को स्कूल से छुट्टी के बाद मनसुख ने किसी बच्चे को धक्का मारकर गिरा दिया था, जिससे एक छात्रा का दांत टूट गया था। इसके बाद मनसुख को एक महीने के लिए स्कूल के सस्पेंड कर दिया। घर पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने स्कूल टीचर पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए।

    यह भी पढ़ें: महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, शादी के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट