स्वाद व सुगंध महसूस न होना कोरोना की निशानी : डॉक्टर राजेश महाजन
अगर किसी को स्वाद व सुगंध महसूस नहीं हो रहा है तो इसे हल्के में न लें। क्योंकि ये कोरोना के लक्षण हैं।
जासं, लुधियाना : अगर किसी को स्वाद व सुगंध महसूस नहीं हो रहा है तो इसे हल्के में न लें। क्योंकि यह लक्षण कोरोना पॉजिटिव होने की निशानी है। यह कहना है दयानंद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. राजेश महाजन का।
डॉ. महाजन ने कहा कि यह दोनों लक्षण कोरोना होने की पुख्ता निशानी है। ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए। उन्होंने यह बात जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव सैशन के दौरान दी। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर कम नोडल अफसर कोविड 19 संदीप कुमार, डॉ. विश्व मोहन, डॉ. अमनप्रीत कौर बैंस मौजूद रहीं। डॉ. महाजन ने कहा कि इन दिनों ऐसे काफी लोग आ रहे हैं, जिन्हें स्वाद व गंध महसूस नहीं होती। जब जांच की जाती है, तो इनमें से जयादातर लोग कोरोना संक्रमित पाएं जाते है। ऐसे में कोरोना के लक्षणों को समय पर पहचान और उसका इलाज कर बीमारी को गंभीर स्थिति में जाने से रोका जा सकता है। खन्ना में 52 लोगों के सैंपल जांच को भेजे
जासं, खन्ना : शहीद भगत सिंह कॉलोनी, करतार नगर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में वीरवार को कोरोना जांच कैंप लगाया गया। इसमें सिविल अस्पताल के डॉ. हरविदर सिंह, गुरप्रीत कौर और हेल्थ वर्कर जरनैल सिंह की तरफ से 52 लोगों के सैंपल लिए गए। कैंप में विशेष तौर पर हरदीप सिंह नीनू इंचार्ज वार्ड नंबर 18 और कांग्रेस नेत्री प्रिया धीमान पहुंचीं।
नीनू ने कहा के अगर लोग टेस्ट कराने में ऐसे ही सहयोग दें तो कोरोना पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी व आशा वर्करों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों को कैंप संबंधी संदेश दिया। इस मौके परमजीत कौर, अमरजीत कौर, रूपिदर कौर, जसप्रीत कौर, स्नेह लता, कोमल, मनजिदर कौर, जसवीर कौर, दर्शन कौर, गुरप्रीत कौर, शशि शर्मा, सुजीत रानी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।