लुधियाना: नेपाल के युवक की दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने 19 लोगों पर दर्ज किया मामला
लुधियाना के ग्यासपुरा में किशन थापा नामक एक 28 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दोस्तों के अनुसार किशन थापा का खान और राजू राणा से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने 17 साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। किशन थापा नेपाल का रहने वाला था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
संवाद सहयोगी, लुधियाना। ग्यासपुरा के हरगोबिंद नगर में शनिवार शाम 28 वर्षीय किशन थापा की खान व राजू राणा से बहस के बाद हाथापाई हो गई। इसके बाद रात 11 बजे के करीब खान व राजू राणा ने 17 साथियों के साथ मिलकर साइकिल की गरारी मारकर हरगोबिंद नगर गली नंबर चार निवासी किशन थापा की हत्या कर दी।
वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। बताया जा रह किशन थापा और आरोपित बचपन के दोस्त थे, लेकिन उन दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। पुलिस ने खान, राजू राणा, ललित शर्मा, शिवम राजपूत, खान व 15 के करीब अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। मृतक के दोस्त समीर थापा ने बताया कि किशन थापा तीन बहन और दो भाई हैं। उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है।
वह फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पत्नी के साथ किसी बात का विवाद होने के चलते किशन अलग रह रहा था। समीर ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों में से एक युवक कृष्ण थापा का दोस्त हुआ करता था।
शनिवार शाम करीब सात बजे इलाके में ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस के बाद हाथापाई हो गई थी। समीर के अनुसार रात करीब 11 बजे वह दोनों गली में अपना बाइक लेने जा रहे थे, इसी दौरान बाइकों से आए आरोपितों ने हमला कर दिया।
समीर के अनुसार वह तो वहां से बचकर भाग गया, लेकिन हमलावरों ने किशन पर साइकिल की गरारी और तेजधार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। वह लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गया और हमलावर फरार हो गए। अस्पताल लेकर उसे पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।