3 नौकरों ने कारोबारी के घर से डेढ़ साल में चोरी किए लाखों के गहने, लुधियाना में 9 महीने में 7 वारदातें
लुधियाना में लगातार नौकरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इस वर्ष 2022 के सात माह में दो दर्जन से भी ज्यादा वारदातों में नौकरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। इयाली कलां एरिया में कारोबारी के घर से नौकरों ने पिछले समय के दौरान करीबन 60 लाख के आभूषण, नगदी और हीरे चोरी कर लिए। कुछ समय के अंतराल के बाद हो रही चाेरियों से मकान मालिक परेशान हो चुका था। मगर वह अपने नौकरों पर अथाह विश्वास कर रहा था। उसके एक कर्मचारी द्वारा उन्हें इस संबंधी समझाने पर उसने उसकी की ड्यूटी नजर रखने पर लगा दी।
इसी दौरान ही घर का एक नौकर कमरे में गल्ले से पैसे निकालते हुए पकड़ लिया गया है। कारोबारी के मुलाजिम की शिकायत पर पुलिस ने यहां पर पिछले लंबे समय से काम कर रहे तीन नौकरों को नामजद किया है और दो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विश्वास पुरी ने बताया कि वह एफ टू रेस वे के सामने गार्डन इंकलेव में रहते अमरिंदर सिंह के पास कर्मचारी है। वह 1 सितंबर को अमरिंदर सिंह के घर किसी काम के सिलसिले में गया था। इसी दौरान उसने देखा कि अमरिंदर सिंह के कमरे में उनका ही नौकर राजेश कुमार पैसे चोरी कर रहा था और उसने उसे रंगे हाथों काबू कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वही दूसरे नौकरों के साथ मिलकर लगातार घर से चोरी कर रहा था।
थाना सराभा नगर पुलिस ने शिवा निवासी सहरिया जिला अनाउं उत्तर प्रदेश, राहुल कुमार जग नारायण निवासी लुगरी पोस्ट रघीपुर गोरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश, राहेश कुमार निवासी लूगरी पोस्ट रघीपुर गोरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले 12 साल से कर रहे थे काम, विश्वास का फायदा उठाया
मामले के जांच अधिकारी चौकी रघुनाथ इंकलेव प्रभारी एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि वह पिछले करीबन 12 साल से अमरिंदर सिंह के घर पर काम कर रहे थे। वह यहां से वेतन भी लेते थे और चोरी कर पैसे उत्तर प्रदेश अपने स्वजनों को भेज देते थे। उनकी इस चोरी से उनके मालिक का विश्वास भी टूटा है।
लुधियाना में लगातार बढ़ रही चाेरी की वारदातें
शहर में लगातार नौकरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इस वर्ष 2022 के सात माह में दो दर्जन से भी ज्यादा वारदातों में नौकरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। बार बार आदेश जारी करने पर भी मकान मालिक उनकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं और नौकरों पर अंधा विश्वास चोर नौकरों को और बल देता है। सबसे बड़ी समस्या नेपाली नौकर बने हुए हैं। जिन्हें तो चोरी के बाद नेपाल चले जाने पर गिरफ्तार तक नहीं किया जा सकता है।
सीपी कर चुके हैं कई बार आदेश जारी
पुलिस द्वारा लुधियाना में किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने के लिए लगातार लोगों को कहा जा रहा है। पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा की तरफ से कई बार आदेश जारी किए हैं नौकरों की पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाई जाए। पुलिस अभी तक 35 से 40 मामले भी दर्ज कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर डा कौस्तूभ शर्मा का कहना है कि मकान मालिक नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाए।
इस वर्ष नेपाल नौकरों द्वारा की गई वारदातें
- 18 जनवरी को नेपाली नौकर भाई रणधीर सिंह नगर में मालिक के घर से नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार।
- 20 जनवरी को दुगरी के अर्बन एस्टेट फेज-1 में नेपाली रसोइए ने मालिक के घर से नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
- 16 फरवरी को नेपाली घरेलू नौकर ने अपने तीन सहयोगियों के साथ शहर के अय्याली कलां में सनव्यू कालोनी में अपने मालिक के घर से 7.50 लाख नकद, सोने और हीरे के गहने लूटे।
- 10 मार्च को घरेलू नौकर ने भाई रणधीर सिंह नगर के जी-ब्लाक में अपने मालिक के घर में डकैती का प्रयास किया था। घर में अकेली मौजूद महिला ने सीसीटीवी कैमरे में आरोपित को देखा।
- 29 अप्रैल को माडल टाउन में घरेलू नौकर ने मालिक के घर से 4 लाख नकद और सोने की अंगूठी चुरा ली थी।
- 8 मई को एक नेपाली दंपती तीन सहयोगियों के साथ भाई रणधीर सिंह नगर में एक सेवानिवृत्त एआइजी कमलजीत सिंह ढिल्लों के घर से नगदी, गहने, मोबाइल और विदेशी घड़ियां लेकर फरार।
- 23 जून को नेपाली घरेलू नौकर दो सहयोगियों के साथ घर का ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गया, जब परिवार छुट्टियों मनाने गया था।
- 25 अगस्त को पेट्रोल पंप मालिक के नेपाली नौकर ने खाना में मिलाकर परिवार को बेसुध कर दिया। नौकर ने अपने दो साथियों की मदद से घर पर पड़ी नगदी, गहने व अन्य सामान चुरा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।