लुधियाना में पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती से की मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
लुधियाना के हैबोवाल कलां में एक युवती के साथ पड़ोसी ने मारपीट की और घर में घुसकर गाली-गलौज की। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी मन्नु ने उसकी तस्वीर खींची और विरोध करने पर गाली-गलौज की। पुलिस ने मन्नु उसके पिता सोहन झाह पिंकी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के हैबोवाल कलां में एक पड़ोसी ने युवती के साथ मारपीट की और अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के घर में घुसकर गाली-गलौज की।
थाना हैबोवाल पुलिस ने आरोपित मन्नु (बेटा), सोहन झाह (पिता), पिंकी और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि 22 अगस्त की रात 9:30 बजे वह अपने घर के आंगन में सैर कर रही थी।
तभी आरोपित मन्नु ने अपनी छत से उसकी ओर फोन की फ्लैश लाइट मारी। उसे संदेह हुआ कि आरोपित ने उसकी फोटो खींची है। जब उसकी बहन ने मन्नु से इस बारे में पूछा, तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट की।
आरोप है कि जब उसकी बहन घर आई, तो आरोपित उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।