Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2022 Result: नीट रिजल्ट में निखरा पंजाब का बरनाला, चार छात्रों ने प्राप्त की सफलता

    NEET 2022 Result बरनाला के चार छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसमें हर्षिता गुप्ता ने जरनल कैटागरी में 9080वां रैंक और महक ने 12720 वां रैंक हासिल किया है।

    By DeepikaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    बरनाला के 4 छात्रों ने नीट परीक्षा में प्राप्त की सफलता। (जागरण)

    हेमंत राजू, दर्शन तनेजा (बरनाला)। NEET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा के 54 दिन बाद परिणाम जारी कर दिया है। इसमें बरनाला के चार छात्रों ने सफलता प्राप्त कर जिले और अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरनाला निवासी हर्षिता गुप्ता ने नीट की परीक्षा में जरनल कैटागरी 9080वां रैंक व आल इंडिया 21754 रैंक प्राप्त किया है। हर्षिता ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने दादा, दादी, माता, पिता व अचीवर एकेडमी बरनाला के डायरेक्टर सकुल कौशल को देती हैं, जिन्होंने सदैव उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जय वाटिका पब्लिक स्कूल की छात्रा हर्षिता गुप्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई करती थीं।

    गांव खुड्डी निवासी महक ने परीक्षा में जरनल कैटागरी 12720 वां रैंक व आल इंडिया 31273 रैंक प्राप्त किया है। महक ने इस सफलता का वह अचीवर एकेडमी बरनाला के डायरेक्टर, केमिस्ट्री टीचर सकुल कौशल, बायो टीचर विनोद गर्ग, फिजिक्स टीचर हरजीत सिंह के साथ-साथ अपने माता, पिता को देती हैं, जिन्होंने सदैव उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। आय्रभट्टा इंटर नेशनल स्कूल बरनाला की 12वीं की छात्रा महक ने बताया कि वह प्रतिदिन 17 से 19 घंटे पढ़ाई करती थी।

    तपा निवासी संजीव सिंह ने नीट परीक्षा में 605 अंक हासिल किए हैं। छात्र संजीव ने बताया कि उसके पिता हरिंदर सिंह और माता डिंपल ने हमेशा ही उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। संजीव ने कहा वह कार्डियोलाजिस्ट ( दिल के माहिर) डाक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहता है।

    तपा निवासी डाक्टर अमित कुमार व माता डाक्टर सुनीता रानी के सुपुत्र अशमिन कुमार ने नीट परीक्षा में 640 अंक प्राप्त किए हैं। अशमिन ने कहा कि वह अपने दादा स्व. डाक्टर कृष्ण कुमार, पिता डाक्टर अमित कुमार और माता डाक्टर सुनीता की तरह एक एमडी डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में इन तीनों का बड़ा सहयोग है।

    यह भी पढ़ेंः-लुधियाना पीएयू को छात्रों की मदद से बनाया जाएगा खूबसूरत, लाइब्रेरी और म्यूजियम क्षेत्र को संवारने का काम शुरू