Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navjot Singh Sidhu से मिलने पहुंचे नवतेज चीमा बोले- नवजोत नशे के दोष में नहीं जा रहे जेल; इसे राजनीतिक न बनाया जाए

    नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए नवतेज चीमा उनके घर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जो सजा सुनाई है उसको तो मानना ही होगा। इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू के घर में उनसे मिलने आए हैं उनका अगला कदम क्या होगा इसके बारे में सिद्धू ही बताएंगे।

    By Vinay KumarEdited By: Updated: Fri, 20 May 2022 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    नवतेज चीमा पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू किसी नशे के दोष में जेल नहीं जा रहे हैं। इस लिए इस मामले को राजनीतिक न बनाया जाए। पत्रकारों के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को जो सजा सुनाई है, उसके मामले पर वे शालीनता से अदालत में जाकर सरेंडर कर देते तो अच्छा था, इस तरह समर्थकों को अपने घर पर बुलाकर क्या यह जताया जा रहा है कि वह अपने समर्थकों के साथ ही अदालत में जाएंगे कि जवाब पर नवतेज चीमा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जो सजा सुनाई है उसको तो मानना ही होगा। इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू के घर में उनसे मिलने आए हैं, उनका अगला कदम क्या होगा, किस तरह वे सरेंडर करेंगे इसके बारे में नवजोत सिंह सिद्धू ही बेहतर बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से ही नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर मीडिया का जमावड़ा है, वहीं उनके समर्थक एवं पूर्व विधायक पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक ना तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग यहां पर आए हैं और न ही उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इस बाबत कोई बयान जारी नहीं किया है।

    अब तक नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर नवतेज चीमा, राजपुरा से पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज, समाना से पूर्व विधायक काका राजिंदर सिंह, अश्विनी सेखड़ी एवं जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला के प्रधान नरिंदरपाल लाली आ चुके हैं। उनके घर पर आए वकील एचपीएस वर्मा ने भी उनसे मुलाकात की है। मौजूदा समय में नवजोत सिद्धू अपने घर में ही हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उनकी सजा के संबंध में एक बड़ी पेटिशन दायर की जानी है, जिस पर अदालत जो भी फैसला सुनाएगी वे उसके बाद आगे के कदम के बारे में तय करेंगे।