Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसराली स्कूल का 12वीं का परिणाम शानदार रहा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 07:52 PM (IST)

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गांव नसराली का बारहवीं का परिणाम बेहद शानदार रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नसराली स्कूल का 12वीं का परिणाम शानदार रहा

    जागरण संवाददाता, खन्ना :

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गांव नसराली का बारहवीं का परिणाम बेहद शानदार रहा है। प्रिसिपल कुसुम टांक ने बताया कि प्लस टू आ‌र्ट्स में से लक्की मोहन ने 470 अंक लेकर पहला, रवि शर्मा ने 467 अंक लेकर दूसरा तथा करणवीर सिंह ने 460 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह साइंस ग्रुप में सिमरनप्रीत कौर ने 473 अंक लेकर पहला, सिमरनदीप कौर ने 472 अंक लेकर दूसरा तथा हरमनप्रीत कौर ने 468 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह वोकेशनल ग्रुप में हरप्रीत कौर ने 446 अंक लेकर पहला, पवनप्रीत ने 442 अंक लेकर दूसरा और रमनप्रीत कौर ने 441 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रिसिपल ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें