Nabha Jail Break Case: संगरूर जेल में गैंगस्टर ने नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश, 2 दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज
नाभा जेल ब्रेक कांड मामले में नामजद गैंगस्टर अमनदीप सिंह ढोटियां ने नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। गनीमत रही कि मौजूद जेल स्टाफ को मौके पर इसकी भनक लग गई और अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचा ली।

संवाद सूत्र, संगरूर। जिला जेल में बंद नाभा जेल ब्रेक कांड मामले में नामजद गैंगस्टर अमनदीप सिंह ढोटियां ने शनिवार रात्रि अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। किंतु गनीमत रही कि मौके पर मौजूद जेल स्टाफ को मौके पर इसकी भनक लग गई व कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच गैंगस्टर अमनदीप सिंह को सिविल अस्पताल संगरूर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे उपचार दिया। कुछ समय के बाद ही पुलिस उसे उपचार उपरांत जिला जेल संगरूर वापस ले गई। जिला जेल संगरूर के सहायक सुपरिडेंट राम लाल की शिकायत पर थाना सिटी-वन संगरूर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने का केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि नाभा जेल ब्रेड मामले में आरोपित अमनदीप सिंह ढोटियां जिला संगरूर जेल में बंदी है। जेल में शनिवार रात को उसे किसी तेजधार चीज से अपनी कलाई काटने की कोशिश की। इस दौरान उसने अपनी सीधी बाजू पर काट लिया, जिससे खून बहने लगी। इस दौरान सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही अमनदीप सिंह की यह हरकत देखी तो तुरंत बैरेक में से उसे बाहर निकाला गया व कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सिविल अस्पताल संगरूर लाया गया। जहां मौजूद डाक्टरों ने उसका उपचार किया। बेशक गैंगस्टर ने अपनी कलाई पर कट लगा लिया, लेकिन डाक्टर का कहना है कि मुख्य नस इत्यादि कटने से बचाव रहा है, जिस कारण कोई खतरे वाली स्थिति नहीं है। उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल से तुरंत जेल वापस भेज दिया गया। जेल प्रशासन उसे दोबारा जिला जेल में ले आया, जहां उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जिला जेल के सहायक सुपरिडेंट राम लाल का कहना है कि आरोपित नाभा जेल ब्रेक मामले में अहम रहा है। इस जेल में उसे संगरूर जेल में रखा जा रहा है। अचानक उसने शनिवार देर शाम को आत्महत्या की कोशिश की। बाल-बाल उसकी जान बच गई। आत्महत्या करने की वजह का अभी कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ थाना सिटी वन मे मामला दर्ज करवा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।