Nabha Jail Break Case: 18 दोषियों को 10 साल कारावास, दो को 20 साल की मिली सजा, ये थे पूरा मामला

सजा सुनाए जाने के बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ पंजाब हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे। बचाव पक्ष की तरफ से एडवोकेट सुमेश जैन वकील एसएस सग्गू एडवोकेट डा. शैली सहित करीब दस वकील अदालत में पेश हुए थे।