Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में 25 लाख खर्च करके कनाडा भेजी भाभी, नाता तोड़ने पर सदमे में छोटे भाई ने की आत्महत्या

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 08:09 AM (IST)

    छिंदर खान बड़े भाई गुरविंदर का करियर बनाना चाहता था। उसने बड़ी पूंजी लगाकर भाभी को कनाडा भेजा था। भाई का करियर खराब होते और रकम डूबती देख वह सदमे में रहने लगा। दो दिन पहले उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

    Hero Image
    मोगा के छिंदर खान ने भाभी के रिश्ता तोड़ने पर आत्महत्या कर ली।

    संवाद सहयोगी, मोगा। 25 लाख रुपये के भारी-भरकम खर्च करवाकर पढ़ाई के लिए कनाडा गई भाभी ने जब ससुराल घर से नाता तोड़ लिया। उसने पति के घरवालों फोन उठाना ही बंद कर दिया। बड़े भाई गुरविंदर को विदेश में सेटल करने के लिए भाभी की पढ़ाई व विदेश भेजने का सारा खर्च छोटे भाई छिंदर ने उठाया था। भाई का करियर खराब और मोटी रकम डूबते देख छोटे भाई ने जहर खाकर दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, सास, ससुर व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। अभी तक गिरफ्तारी किसी की नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना समालसर के सहायक थानेदार गुरनैब सिंह ने बताया कि गुरविंदर खान पुत्र भोला खान निवासी समालसर ने शिकायत दी थी कि उसकी शादी 10 अप्रैल, 2019 को हिना निवासी खोसा दलसिंह वाला (फिरोजपुर) के साथ हुई थी। शादी के समय उसकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। ऐसे मे मालिश करके हड्डी रोगों का इलाज करने वाले छोटे भाई छिंदर ने अपनी भाभी को पढ़ाई के लिए कनाडा भेज दिया था। गुरविंदर का कहना है कि उसके भाभी को विदेश भेजने व कालेज की फीस जमा करने पर करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे।

    गुरविंदर ने कहा कि हिना कनाडा पहुंचने के कुछ दिन तक तो परिवार के लोगों से साथ बात करती रही, लेकिन धीरे-धीरे उसने बात करना बंद कर दिया। फोन तक उठाना बंद कर दिया। गुरविंदर ने जब इस संबंध में अपनी ससुराल में बात की तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी बेटी हिना उन्हें पसंद नहीं करती। अगर उन्होंने ज्यादा तंग किया तो वे उन्हें दहेज एक्ट में फंसा देंगे।

    गुरविंदर खान का कहना है कि पत्नी के बाद सास, ससुर के तेवर अचानक बदल जाने से उनका 28 साल का छोटा भाई परेशान हो गया। वह उसका करियर बनाने की सोच रहा था। इतनी बड़ी राशि डूब गई। इसके सदमे में आकर दो दिन पहले छोटे भाई छिंदर खान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे आदेश भुच्चो मंडी के अस्पताल में ले गए, जहां मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने हिना, सिराज अली पुत्र रमजान अली, रानी पत्नी सिराज अली, शहबाज अली पुत्र सिराज अली निवासी खोसा दलसिंह के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।