Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू के सहयोगी विधायक बैंस ब्रदर्स करेंगे 'आप' से गठबंधन

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:29 PM (IST)

    विधायक बैंस बंधुओं ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन का मन बना लिया है। कल रात बैंस ब्रदर्स ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की।

    जेएनएन, लुधियाना। लुधियाना के आजाद विधायकों बलबिंदर सिंह बैंस और सिमरजीत सिंह बैंस ने रविवार रात को बठिंडा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की। चर्चा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे बैंस ब्रदर्स की आप नेताओं के साथ मुलाकात हुई और उनकी आप के साथ गठबंधन करने पर सहमति बनी है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा बैंस ब्रदर्स आज करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में सर्किट हाउस में हुई बैठक में आप के प्रदेश संयोजक गुरप्रीत सिंह बड़ैच, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और बठिंडा जोनल इंचार्ज दीपक बांसल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पंजाब के अपने 10 दिन के दौरे के पहले दिन रैली के बाद रात को केजरीवाल बठिंडा सर्किट हाउस में रुके हैं।

    केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद पहले चर्चा उठी कि बैंस ब्रदर्स आप में शामिल हो गए हैं लेकिन बाद में ब्रैस ब्रदर्स ने साफ किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है बल्कि गठबंधन को लेकर बात हुई है। सूत्रों के अनुसार बैंस ब्रदर्स आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेस कर नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में भी कई खुलासे करेंगे।

    पढ़ें : सुखबीर बादल के खिलाफ भगवंत मान लड़ेंगे चुनाव : केजरीवाल