मेरिटोरियस स्कूल : एक सप्ताह में खाली सीटों पर विद्यार्थी करें रिपोर्ट
मेरिटोरियस सोसायटी की ओर से राज्य भर में चलाए जा रहे मेरिटोरियस स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मेरिटोरियस सोसायटी की ओर से राज्य भर में चलाए जा रहे मेरिटोरियस स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पांच दिन तक जारी रही काउंसलिग के बाद बेशक हर स्कूल में कुछ एक सीटें खाली रह गई हैं पर रेगुलर कक्षाएं शुरू कर दी गई है। बात लुधियाना मेरिटोरियस स्कूलों की करें तो कक्षा ग्यारहवीं में वर्तमान में विभिन्न स्ट्रीम की मात्र पांच सीटें ही खाली बची हैं जिनमें तीन मेडिकल, एक नान-मेडिकल और एक कामर्स स्ट्रीम की खाली हैं। इनमें से पांच लड़कियों की तीन तथा दो सीटें लड़कों की खाली हैं। स्कूल की तरफ से पांचों विद्यार्थियों को रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं और उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया कि वह स्कूल में रिपोर्ट करें। लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल की प्रिसिपल विश्वदीप कौर ने कहा कि स्कूल में ग्यारहवीं की 495 सीटें भरी जा चुकी हैं जो पांच सीटें खाली है, उन विद्यार्थियों को स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उनके मुताबिक यह समय इसलिए दिया गया है क्योंकि विद्यार्थी दूर-दराज के रहने वाले होते हैं।
बारहवीं में भी चार विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
मेरिटोरियस स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के बाद अब बारहवीं कक्षा के लिए भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोसायटी ने स्पष्ट किया है कि बारहवीं के लिए विद्यार्थियों को काउंसलिग की जरूरत नहीं है। इस साल सोसायटी ने ग्यारहवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए टेस्ट लिया था। राज्य भर से बारहवीं कक्षा में 171 विद्यार्थियों ने ही टेस्ट को क्लीयर किया था। खैर मेरिटोरियस स्कूल के बारहवीं कक्षा की बात करें तो पिछले साल के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी आगे बारहवीं में पढ़ रहे हैं और टेस्ट पास कर चुके विद्यार्थी भी विभिन्न स्कूलों से बारहवीं में दाखिल हो रहे हैं। लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल में चार विद्यार्थी बारहवीं में भी दाखिला ले चुके हैं जबकि इससे पहले स्कूल में बारहवीं कक्षा में 121 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।