मां दुर्गा के बारे में अपशब्द बोलने वाले की गिरफ्तारी को बने टास्क फोर्स:डंग
श्री हिंदू न्यायपीठ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को ज्ञापन भेज कर पिछले दिनों पटियाला में हुई हिसक घटना के बाद हिंदू व सिख दोनों धर्मो की आराध्य जगत जननी मां दुर्गा के बारे इंटरनेट मीडिया पर अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले निहंग सिंह की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर के माध्यम से भेजे ज्ञापन की जानकारी देते हुए न्यायपीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि उक्त शख्स ने मां दुर्गा बारे अपशब्द बोल कर पंजाब में हिंदू-सिखों के बीच सांझ में दरार डालने का प्रयास किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री हिंदू न्यायपीठ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को ज्ञापन भेज कर पिछले दिनों पटियाला में हुई हिसक घटना के बाद हिंदू व सिख दोनों धर्मो की आराध्य जगत जननी मां दुर्गा के बारे इंटरनेट मीडिया पर अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले निहंग सिंह की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर के माध्यम से भेजे ज्ञापन की जानकारी देते हुए न्यायपीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि उक्त शख्स ने मां दुर्गा बारे अपशब्द बोल कर पंजाब में हिंदू-सिखों के बीच सांझ में दरार डालने का प्रयास किया है। साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाई है।
पुलिस की तरफ से उक्त शरारती तत्व के खिलाफ मामला दर्ज करने को नाकाफी बताते हुए डंग ने कहा कि उसकी तुरंत गिरफ्तारी के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए।
इस अवसर पर भावाधस से विजय दानव, दुर्गा माता मंदिर से बलबीर गुप्ता, पंकज गोयल, शिवसेना बाल ठाकरे ट्रांसपोर्ट सेल के प्रधान मनोज टिकू, अशोक कुमार अशोका, जगजीत मानक, भूपिन्द्र बंगा, अश्वनी कत्याल, सचिन बजाज, योगेश धीमान, अभी छाबड़ा, दीपक अवस्थी, अक्षय शर्मा, अभिषेक धीमान,सन्नी शर्मा,सोनू मिगलानी, रजिन्द्र अवस्थी, हनी चुघ, संदीप बजाज, विजय, सिमरनजीत सिंह शैरी, केतन सोनी, प्रमोद सूद, जगदीश कुमार रिकू, जेपी मिश्रा, विक्की कुमार, कमल सीटा, साहिल, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, बिट्टू क्वातड़ा व अन्य भी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।