Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां दुर्गा के बारे में अपशब्द बोलने वाले की गिरफ्तारी को बने टास्क फोर्स:डंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 08:05 PM (IST)

    श्री हिंदू न्यायपीठ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को ज्ञापन भेज कर पिछले दिनों पटियाला में हुई हिसक घटना के बाद हिंदू व सिख दोनों धर्मो की आराध्य जगत जननी मां दुर्गा के बारे इंटरनेट मीडिया पर अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले निहंग सिंह की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर के माध्यम से भेजे ज्ञापन की जानकारी देते हुए न्यायपीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि उक्त शख्स ने मां दुर्गा बारे अपशब्द बोल कर पंजाब में हिंदू-सिखों के बीच सांझ में दरार डालने का प्रयास किया है।

    Hero Image
    मां दुर्गा के बारे में अपशब्द बोलने वाले की गिरफ्तारी को बने टास्क फोर्स:डंग

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री हिंदू न्यायपीठ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को ज्ञापन भेज कर पिछले दिनों पटियाला में हुई हिसक घटना के बाद हिंदू व सिख दोनों धर्मो की आराध्य जगत जननी मां दुर्गा के बारे इंटरनेट मीडिया पर अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले निहंग सिंह की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर के माध्यम से भेजे ज्ञापन की जानकारी देते हुए न्यायपीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि उक्त शख्स ने मां दुर्गा बारे अपशब्द बोल कर पंजाब में हिंदू-सिखों के बीच सांझ में दरार डालने का प्रयास किया है। साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की तरफ से उक्त शरारती तत्व के खिलाफ मामला दर्ज करने को नाकाफी बताते हुए डंग ने कहा कि उसकी तुरंत गिरफ्तारी के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए।

    इस अवसर पर भावाधस से विजय दानव, दुर्गा माता मंदिर से बलबीर गुप्ता, पंकज गोयल, शिवसेना बाल ठाकरे ट्रांसपोर्ट सेल के प्रधान मनोज टिकू, अशोक कुमार अशोका, जगजीत मानक, भूपिन्द्र बंगा, अश्वनी कत्याल, सचिन बजाज, योगेश धीमान, अभी छाबड़ा, दीपक अवस्थी, अक्षय शर्मा, अभिषेक धीमान,सन्नी शर्मा,सोनू मिगलानी, रजिन्द्र अवस्थी, हनी चुघ, संदीप बजाज, विजय, सिमरनजीत सिंह शैरी, केतन सोनी, प्रमोद सूद, जगदीश कुमार रिकू, जेपी मिश्रा, विक्की कुमार, कमल सीटा, साहिल, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, बिट्टू क्वातड़ा व अन्य भी उपस्थित थे।