Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारी दुनिया छोड़कर बाबा तेरे चरणों में आ गया ..

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 05:09 PM (IST)

    गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मेहंदीपुर बालाजी महाराज की विशाल चौकी शास्त्री नगर जंज घर में बाबा संत राम जिंदल की अध्यक्षता में करवाई गई।

    Hero Image
    सारी दुनिया छोड़कर बाबा तेरे चरणों में आ गया ..

    संसू, लुधियाना : गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मेहंदीपुर बालाजी महाराज की विशाल चौकी शास्त्री नगर जंज घर में बाबा संत राम जिंदल की अध्यक्षता में करवाई गई। इसका आयोजन श्री बालाजी सेवा संघ, श्री बाला जी सेवा परिवार व श्री इच्छापूर्ण बाला जी गंगाधाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वप्रथम बाबा संत राम जिदल ने बालाजी महाराज को माल्यार्पण किया व ज्योति प्रचंड कर चौकी का शुभारंभ किया। बालाजी के फूल बंगले की सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा की गई थी। चौकी में 'सारी दुनिया छोड़ कर बाबा तेरे चरणों में आ गया, छम छम नाचे वीर हनुमाना, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी' भजनों द्वारा भजन गायक सुनील रावत एंड पार्टी ने संगत को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्री इच्छापूर्ण बाला जी सेवा परिवार मंडी गोबिदगढ़ के प्रधान राकेश सिगला, श्री इच्छापूर्ण बालाजी सेवा ट्रस्ट के प्रधान संजीव खुराना, श्री बालाजी धाम जालंधर के प्रधान एडवोकेट संदीप थापर, बाबी जिंदल, सतीश मल्होत्रा, बृजमोहन जिदल, प्रवीण बंसल, शिव नारायण गुप्ता ने बालाजी सरकार का पूजन किया। संत राम जिंदल ने कहा कि बालाजी महाराज की महिमा अपरंपार है। अमेरिका से आए विशाल अग्रवाल, आरती अग्रवाल, अनिल जैन व अमित जैन द्वारा बालाजी महाराज को छप्पन भोग व विनय जैन व रुचिका जैन ने सवा मनी का प्रसाद अर्पण किया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों में अरुण गुप्ता, सौरभ सिघानिया, वरुण अग्रवाल, संजीव खुराना, कृष्णा जिदल, माधव जिदल, सचिन अग्रवाल, रोहित गुप्ता, अनुराग बांसल, पंकज गुलाटी, अमित वर्मा, मनी गोयल, रजत जिदल, करण जिदल, सनी बंसल, कृष्ण गुप्ता, राजीव मदान, कवल किशोर, मनोज गुप्ता, पवन अग्रवाल, सचिन अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, सनी अग्रवाल, दीपक राजन मग्गो, सागर कत्याल, योगेश रिशु मदान, रजत रिशु जैन, अनुराग बांसल, हार्दिक, केशव जिंदल, जयदीप,पवन गुप्ता व मनोज अग्रवाल ने संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner