सुख आने पर ज्यादा उत्साहित व दुख आने पर घबराएं नहीं : उमा शंकर
मां तेरा शुक्रिया परिवार की ओर से श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल में मानस प्रवचन श्री राम कथा आरंभ हो गई। ...और पढ़ें

संस, लुधियाना : मां तेरा शुक्रिया परिवार की ओर से श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल में मानस प्रवचन श्री राम कथा आरंभ हो गई। सात दिवसीय कथा की शुरुआत पंडित हरिमोहन, पार्षद राशि अग्रवाल, अध्यक्ष वरिदर मित्तल ने मां की पूजा कर की। इस अवसर पर मानस प्रवचन में ऋषि श्री उमाशंकर व्यास महाराज ने कहा कि सुख दुख कर्मो का फल है, सुख आने पर उत्साहित ना हों ज्यादा, दुख आने पर घबराएं ना। यह दोनों जीवन का अहम हिस्सा हैं, अगर इसमें डगमगा गए तो समझो, आगे नहीं बढ़ पाओगे। यह संसार एक आध्यात्मिक व धर्म के मार्ग पर चलने का सुलभ अनुभव है, जो इसको समझ गया, उसका बेड़ा पार हो गया। उन्होंने कहा कि प्रभु राम किसी से सेवा कार्य, किसी से नाम प्रचार व सत्संग जो कुछ भी करवा रहे हैं वो उनकी हम लोगों पर असीम अनंत कृपा का ही परिणाम है। जिसमें हम सभी को सच्चे मन से बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर पैटर्न राशि अग्रवाल, बिदिया मदान, विनय धीर, केके सूरी, अध्यक्ष वरिदर मित्तल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र राकी, महासचिव कुमार संजीव, फाइनांस सेक्रेटरी अंबुजेश शर्मा, सलाहकार हरीश दुआ, संजय गर्ग, जोगिदर गुप्ता, संजय थापर, अश्वनी जैन, जितेंद्र गोयल, हरीश सिगला, सोनू सग्गड़ आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।