यूएसीपीसी अस्पताल प्रांगण में एंडोस्कोपी का अनावरण 14 को
4वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक उत्सव 14 अप्रैल को शहर के जैन समुदायों द्वारा मनाया जा रहा है।

संस, लुधियाना : 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक उत्सव 14 अप्रैल को शहर के जैन समुदायों द्वारा मनाया जा रहा है। कई धर्म सभा, कई प्रवचन, कई लंगर आदि की सेवाएं होंगी। इसी क्रम में यूएसपीसी जैन चेरिटेबल अस्पताल की ओर से एंडोस्कोपी मशीन का अनावरण, विशाल लंगर का आयोजन सुंदर नगर लक्ष्मी पैलेस में 14 अप्रैल को किया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस संबंधी एक बैठक अध्यक्ष रजनीश कुमार जैन गोल्ड स्टार व महासचिव भारत भूषण जैन की अगुआई में हुई। इस अवसर पर रजनीश कुमार जैन व भारत भूषण जैन ने कहा कि समारोह का शुभारंभ वीरवार को सुबह 11.30 बजे हास्टिग आफ फ्लैग से होगा, जिसका लाभ सुधा जैन धर्मपत्नी स्व. सुरेंद्र कुमार जैन, गोल्ड स्टार निटस प्रा. लिमि. करेंगे। इस अवसर पर अस्पताल प्रांगण में नई आधुनिक मशीन एंडोस्कोपी का अनावरण सहित विशाल लंगर का लाभ जोगिदर पाल जैन पोरस निटिग वर्क्स करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी ओपीडी का निश्शुल्क आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष रजनीश कुमार जैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिनेश जैन, वाइंस प्रेसिडेंट संजय जैन, महासचिव भारत भूषण जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय जैन, कोषाध्यक्ष जोगिदर पाल जैन, पीआरओ कुशल जैन, परचेज मैनेजर सतीश जैन आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।