न्यू सुभाष नगर में रंग बरसे मैया के दरबार...पर झूमे श्रद्धालु Ludhiana News
इस दाैरान मुख्य मेहमान पार्षद हरजिंदर पाल लाली ने कहा कि महामाई का गुणगान करने से लाेगाें काे सारे कष्टाें से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही ऐसे धार्म ...और पढ़ें

लुधियाना, जेएनएन। शहर के न्यू सुभाष नगर की गली नंबर 4 में जय मां चिंतपूर्णी सेवा संघ की तरफ से दसवीं मां भगवती जी की चौंकी बड़ी श्रद्धा के साथ आयाेजित की गई। मां के दरबार में कलाकार ने जब रंग बरसे मैया के दरबार रंग बरसे भजन गाया तो यहां श्रद्धालु झूम उठे।
इस दाैरान मुख्य मेहमान पार्षद हरजिंदर पाल लाली, पार्षद पति मोनू खिंडा ने कहा कि हर वर्ष मां का दरबार सजवा ना सराहनीय है और इलाका वासी अटूट धार्मिक आस्था के साथ मां की पूजा करते हैं। मां के दरबार में हाजिरी लगाने वालों में भगत प्रवीण ठाकुर व तरसेम सिंह पिंडर महामाई का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दाैरान अश्विनी वर्मा द्वारा महामाई का गुणगान कर झांकियां भी पेश की गई।
धार्मिक आयाेजनाें से सदभाव व भाईचारे काे मिलता है बढ़ावा
इस दाैरान ठंड के बावजूद लाेगाें का उत्साह देखते ही बनता था। आयाेजकाें की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई थी। मुख्य मेहमान पार्षद हरजिंदर पाल लाली ने कहा कि महामाई का गुणगान करने से लाेगाें काे सारे कष्टाें से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही ऐसे धार्मिक आयाेजनाें से सदभाव व भाईचारे काे बढ़ावा मिलता है।
यह रहे माैजूद
इस माैके पर मुख्य सेवादार संजीव कुमार भल्ला दीपक शर्मा, कमल कुमार लांबा, जॉनी भल्ला, सतवंत ,करण भल्ला, सुनील ठाकुर, हरविंदर सिंह बंटी, हनी शर्मा ,मनीष शर्मा, डा. पीएस, दीपक कुमार शेला, भूपेंद्र कुमार भिंदा,मोनू कालड़ा, तरसेम सिंह कालड़ा व राकेश आहूजा आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।