Luidhiana News: खन्ना में अनआरआई की पत्नी की हत्या, कत्ल के बाद पति और बेटों को भी दी गईं धमकियां
पंजाब के जिला खन्ना के पायल थानाक्षेत्र से एक हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खन्ना के पायल इलाके में घर में रह रही एक एनआरआई की पत्नी का तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया गया। हत्या के बाद महिला के फोन से विदेश में बैठे उसके पति व बेटे को धमकियां भी दी गई। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर।

खन्ना, जागरण संवाददाता। जिला खन्ना के पायल थाना में एक सनसनीखेज हत्या का मामला (Murder Case) सामने आया है। घर में अकेली रह रही एक एनआरआई की पत्नी (Wife of NRI) का तेजधार हथियारों से ना सिर्फ कत्ल (Murder by Sharp Knife) किया गया, बल्कि हत्या के बाद उसी के फोन से विदेश में बैठे उसके पति व बेटे को धमकियां भी दी गई।
महिला के पति और दो बेटे रहते हैं विदेश में
जानकारी के अनुसार मृतक महिला रंजीत कौर (43) का पति इटली में रहता है। एक बेटा कनाडा और दूसरा पुर्तगाल में रहता है। पायल में घर के नीचे दुकानें हैं जो किराए पर दी हुई हैं। घर में रंजीत कौर अकेली रहती थीं। 4 सितंबर की शाम को पड़ोस के लोगों ने उसे ठीक ठाक देखा लेकिन इसके बाद से रंजीत कौर को नहीं देखा गया।
बेटे के दोस्त ने महिला का शव देखा
5 सितंबर की शाम को रंजीत कौर का फोन बंद आ रहा था। कनाडा में रह रहे बेटे ने अपने एक दोस्त को पायल स्थित अपने घर भेजा। घर पहुंचे बेटे के दोस्त ने घर के बेसमेंट के पास रंजीत कौर का लहूलुहान शव देखा। जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
इटली से रंजीत कौर का पति और कनाडा से बेटा वीरवार को पायल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका के जेठ का नाम दीवार पर लिखा गया जोकि इस समय किसी केस में लुधियाना जेल में बंद है। वह शक के घेरे में है और पूछताछ के लिए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा सकता है। परिवार के लोगों ने बताया कि रंजीत कौर के मर्डर के बाद घर से काफी सामान गायब है। रंजीत कौर का फोन भी कातिल साथ ले गया था। जो कि बंद आ रहा है।
महिला के फोन से दी गई पति और बेटे को धमकियां
वाई-फाई से वाट्सअप पर रंजीत कौर के पति और बेटे को फोन पर धमकियां दी गईं। उन्हें कहा गया कि रंजीत कौर का मर्डर करवा दिया गया है। अगले महीने रंजीत कौर को बेटे के पास कनाडा जाना था। एसएचओ पायल दविंदर पाल सिंह ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल लूट की कोई बात सामने नहीं आई है।
तीन डॉक्टरों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के इलाके और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्धों पर पुलिस की नजर है।
ये भी पढ़ें:- पटियाला में गर्लफ्रैंड को लेकर की 20 साल के युवक की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार; तीन फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।