अमृतसर 219 रन पर सिमटा, लुधियाना ने आठ रन पर एक विकेट गंवाया
पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला लुधियाना व अमृतसर के बीच जीआरडी अकादमी में मंगलवार को आरंभ हुआ। पहले दिन अमृतसर की टीम 92. 2 ओवर में 219 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक आठ रन पर एक विकेट गवां दिया।

संस, लुधियाना : पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला लुधियाना व अमृतसर के बीच जीआरडी अकादमी में मंगलवार को आरंभ हुआ। पहले दिन अमृतसर की टीम 92. 2 ओवर में 219 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक आठ रन पर एक विकेट गवां दिया।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पीसीए द्वारा संचालित यह चैंपियनशिप लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से कराया जा रहा है। चार दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन अमृतसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92.2 ओवर में 219 रन बनाकर आल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अमृतसर के राहुल ने 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। इसके अलावा आदित्य ने 33 रन, दानिश ने 30 रन बनाए। विपक्षीय गेंदबाजी में अनमोल ने 51 रन देकर पांच विकेट, ध्रुव ने 29 देकर दो विकेट चटकाए। जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान लुधियाना ने जल्द ही आठ रन पर एक विकेट गंवा दिया। एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज सुखसहज सिंह ने दो रन बनाए। योगराज पाल और हसनजीत सिंह क्रीज पर हैं। अमृतसर की ओर से अविराज ने 3 रन देकर 1 विकेट लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।