Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zoo Reopen in Ludhiana: ढ़ाई महीने से बंद चिड़ियाघर खुला, बारिश के चलते कम पहुंचे विजिटर्स

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 03:04 PM (IST)

    Zoo Reopen in Ludhiana चिड़ियाघर सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुला रहा जिसमें तीन स्लाट्स सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे दूसरा स्लाट दोपहर 12 बजे से 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    ढ़ाई महीने के बाद आखिर मंगलवार से लुधियाना चिड़ियाघर खुला। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। आखिर ढ़ाई महीने के बाद आखिर मंगलवार से लुधियाना चिड़ियाघर व इसके अधीन आता टाइगर सफारी दर्शकों के लिए खुल गया। चिड़ियाघर के मुख्य द्वार पर दर्शकों का स्वागत करने के लिए फूल लगाए गए। वहीं औपचारिक उद्घाटन के समय इंचार्ज नरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, अमन व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। हालांकि मंगलवार दिन-भर बारिश चलती रही जिसकी वजह से पहले दिन विजिटर्स नामात्र ही पहुंचे। लुधियाना चिड़ियाघर के इंचार्ज ने कहा कि बुधवार छुट्टी है, इस दिन और आने वाले अन्य दिनों में उम्मीद है कि दर्शकों का रिस्पांस पहले जैसा ही देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काेविड के चलते किया था बंद

    चिड़ियाघर सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुला रहा जिसमें तीन स्लाट्स सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे, दूसरा स्लाट दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तथा तीसरा स्लाट 2.30 बजे से 4.30 बजे तक चला। बारिश के चलते पहले स्लाट में मात्र तीन विजिटर्स ही पहुंचे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एक मई से लुधियाना चिड़ियाघर एवं टाइगर सफारी दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था जोकि ढ़ाई महीने बाद मंगलवार से खुला है।

    मार्च 2020 से जब से कोरोना महामारी की स्थिति हुई है तब से चिड़ियाघर को पिछले साल मार्च में बंद कर 17 दिसंबर को दर्शकों के लिए खोला गया था जबकि टाइगर सफारी पूरे एक साल बाद इसी साल मार्च माह में खोला गया था। कोरोना केसों की बढ़ रही गिनती के चलते एक बार दोबारा से लुधियाना चिड़ियाघर और टाइगर सफारी दोनों को मई माह में दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था।

    काेविड नियमाें का पालन जरूरी

    हालांकि लुधियाना चिड़ियाघर और टाइगर सफारी को कोरोना की पुरानी जारी गाइडलाइंस अनुसार ही खोला गया है जिसमें विजिटर्स के लिए मास्क पहनना, मुख्य द्वार पर सेनिटाइज कर एंट्री करने की ही व्यवस्था शामिल है। इसी के साथ-साथ अब थोड़ी सख्ती और भी देखने को मिली है जिसमें चिड़ियाघर के अंदर भी मास्क उतारने वालों के लिए पेनेल्टी का प्रावधान होगा।

    यह भी पढ़ें-अश्‍लील फिल्‍म मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा का पंजाब से है खास कनेक्‍शन, पिता की लुधियाना में थी डाइंग फैक्टरी