Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना वेस्ट उपचुनाव: मौसम ने दिया साथ फिर भी मतदान सुस्त, सिर्फ 51 प्रतिशत पड़े वोट; घर से नहीं निकले लोग

    लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम रहा। सुबह मतदान उत्साहजनक था लेकिन दोपहर बाद गति धीमी हो गई। कुल मतदान 51.33% रहा जो पिछली बार से कम है। कोरोना के प्रति लापरवाही दिखी क्योंकि कम लोगों ने मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया। ईवीएम मशीनें खालसा कॉलेज में सुरक्षित रखी गई हैं।

    By Dilbag Singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    मौसम ने दिया साथ फिर भी दाेपहर के बाद आई मतदाताओं में कमी। फोटो जागरण

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। विधानसभा पश्चिमी में मतदान को लेकर लोगों में सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों ने मतदान किया है। मौसम की वजह से दिन के समय तापमान में इससे पहले दिनों के मुकाबले तापमान कम होने के कारण लोग सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान करने आए और बाद दोपहर वोटिंग कम हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि उमीद इससे उलट जताई जा रही थी कि लोग सुबह और शाम को मतदान के लिए निकलेंगे। आस से बेहद कम प्रतिशत मतदान और दोपहर के बाद वोटरों की कम संख्या ने सभी को हतप्रभ कर दिया है।

    सुबह के समय 7 बजे से 9 बजे तक 8.5 फीसद वोट पोल हुई है, जबकि 11 बजे तक यह 21.51 फीसद और 1 बजे तक 33.42 फीसद तब पहुंच गई थी। जबकि इसके बाद महज 20 फीसद ही मतदान हो सका है। तीन बजे तक यह मतदान फीसद 41.04 था, जबकि पांच बजे तक यह मतदान 49.04 फीसद था।

    इसके बाद महज दो फीसद ही वोट ही पड़े हैं। मतदान का यह आंकड़ा 51.33 फीसद तक ही सिमट कर रह गया। जबकि इससे पहले के चुनाव में देर शाम अचानक से वोट फीसद बढ़ती रही है। उमीद थी कि अगर सुबह आठ फीसद तक मतदान हुआ है तो शाम के समय यही मतदान इसे दोगुना होगा।

    आज मतदान केंद्रों पर बहुत ज्यादा लंबी लाइनें भी देखने को नहीं मिल सकी हैं। इस बार 1 लाख 75 हजार 469 में से करीबन 90 हजार वोट ही पोल हो सकी है, जो पिछले के मुकाबले बेहद कम है। मतदान के दौरान इक्का दुक्का जगहों पर ही मशीनों में समस्या देखने को मिली है और इससे मतदान प्रभावित हुआ है।

    कोरोना से बेखबर दिखे लोग

    अब जब कोरोना के मरीज मिल रहे हैं तो इसका असर आज मतदान के दौरान देखने को नहीं मिला है। प्रशासन की तरफ से एहतियात के तौर पर पोलिंग बूथों पर सैनिटाइजर और मास्क रखे गए थे। मगर बेहद कम लोगों ने इसका उपयोग किया है।

    यही नहीं लोग भी बिना मास्क के ही मतदान करने के लिए पहुंचे थे। प्रदेश चुनाव आयोग के आह्वान पर इसके बंदोबस्त किए गए थे, मगर पोलिंग पार्टियों से लेकर अधिकारियों तक ने इनका पालन नहीं किया है।

    दूसरी तरफ शहर में मतदान को लेकर पूरे शहर में सरकारी और निजी संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मगर इनका भी पालन नहीं हुआ है। कुछेक पोलिंग बूथों के आस पास भी दुकानें और कार्यालय खुले हुए दिखाई दिए हैं।

    खालसा कालेज वूमेन में रखी गईं ईवीएम

    मतदान के बाद पोलिंग बूथों से सभी ईवीएम मशीनें खालसा कालेज वूमैन में रखवाई गई हैं। यहां पर अर्ध सैनिक बलों के साथ साथ पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है। यह मशीनें 23 जून को मतगणना तक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगीं।

    डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की तरफ से पोलिंग बूथों का जायजा लेने के साथ साथ ईवीएम मशीनों को रखने के लिए बनाए स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया है। उनकी तरफ से सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया है कि शांतमयी ढंग से चुनाव प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है।