Ludhiana West By Election: वोटिंग के बीच इस पोलिंग बूथ पर तकनीकी खराबी से रुका मतदान; परेशान होकर घर लौटने लगे लोग
लुधियाना विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी (Ludhiana West By Election) में मतदान शुरू हो गया है। सुबह लोग वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। मॉडल टाउन के मॉडल स्कूल में बूथ नंबर 107 पर मशीन में तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे तक मतदान रुका रहा जिससे लोग परेशान हुए। जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने पोलिंग बूथों का दौरा किया और मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।

जागरण संवादाता, लुधियाना। Ludhiana West By Election: विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह के समय लोग घर से निकलकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मॉडल टाउन के मॉडल स्कूल में 107 नंबर पोलिंग बूथ पर मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण आधे घंटे तक पोलिंग रुकी रही है।
बुजुर्ग हरपाल सिंह भाटिया ने कहा कि उनका यहां पर ड्यूटी है। मगर डेढ़ घंटे से मशीन ठीक नहीं होने के कारण वोटिंग रुका रहा और लोग परेशान होकर वापस लौटने लगे।
जिला चुनाव अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की तरफ से अलग-अलग पोलिंग बूथ का दौरा किया गया है, इस दौरान उनकी तरफ से लोगों को मतदान करने की अपील की गई है। उनका कहना है कि मतदान को लेकर सभी तरह के प्रबंध हैं और लोग बिना डरे घरों से बाहर निकलें और मतदान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।