Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव: करोड़ों के मालिक हैं परोपकार घुम्मन, इन गाड़ियों का है गजब कलेक्शन, शिअद प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति?

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:06 PM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन ने पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना की। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गैरहाजिरी चर्चा का विषय रही। घुम्मन ने विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया और ‘आप’ सरकार की आलोचना की। उन्होंने अकाली दल के विकास कार्यों को याद दिलाया।

    Hero Image
    खुद गाड़ी चलाकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे शिअद प्रत्याशी एडवोकेट घुम्मन।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उपचुनाव विधानसभा पश्चिमी के लिए एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। रोजाना की तरह सुबह वह सैर कि लिए पार्क में गए और वहां पर लोगों से बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह, दुर्गा माता मंदिर और भगवान बाल्मीकि मंदिर जवाहर नगर कैंप में नतमस्तक होने के बाद अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ लघु सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। वह अपनी गाड़ी खुद चला रहे थे और उनके साथ बड़ी संख्या में वकील ओर अकाली नेता मौजूद थे।

    इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गैरहाजिरी चर्चा का विष्य बनी हुई थी। उनके नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए बलविंदर सिंह भूंदड़, डाक्टर दलजीत सिंह चीमा, जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, प्रितपाल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, रणजीत सिंह ढिल्लों, भूपिंदर सिंह भिंदा, नरेश धींगान, गुरदीप सिंह गिल मौजूद थे।

    इस अवसर पर एडवोकेट घुम्मन ने सबसे पहले पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज मुझे पार्टी की बदौलत ही पश्चिम हलके से चुनाव लड़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम हलके के वोटरों और समर्थकों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे अपार प्यार और सम्मान दिया है।

    एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि झूठ और छल की राजनीति के कारण विपक्ष द्वारा बनाए गए महल गिरने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब पश्चिम हलके के वोटरों का जनादेश पंजाब और पंजाबियत के हक में होगा।

    पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि पिछले तीन सालों में ‘आम आदमी पार्टी’ के कार्यकाल में पंजाब के लोगों ने अपने गांवों में जो कष्ट झेले हैं, वह किसी से छिपा नहीं सकता। पंजाब के लोग आज अपने किए पर पछता रहे हैं। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है।

    पंजाब का नेतृत्व उन लोगों को सौंपा जा रहा है, जिन्होंने दिल्ली से निकाले जाने के बाद दिन-रात सलाखों के पीछे बिताए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आज भी शिरोमणि अकाली दल के शासन के दौरान किए गए विकास कार्यों को याद करते हैं और चाहते हैं कि आने वाला समय एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल का हो।

    एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे आने वाले समय में पश्चिम हलके के लोगों को हर वह सुख-सुविधा मिलेगी, जिससे वे अभी तक वंचित हैं। उन्होंने पश्चिम हलके के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने से पहले एक बार सोचें कि क्षेत्र के भविष्य के बारे में कौन सोच सकता है।

    5 करोड़ के मालिक घुम्मन पर 7.18 लाख कर्ज

    शिअद प्रत्याशी एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन करीबन पांच करोड़ रुपए की चल-अचल जायदाद के मालिक हैं। बीकाम, एलएलबी पढ़े घुम्मन के पास डेढ़ लाख रुपए नकद, 200 ग्राम सोना और तीन कारें हैं, जिनमें टाटा हरियर, किया सोनेट और महिंद्रा थार शामिल हैं।

    उनके पास 1 करोड 62 लाख की चल और 3.77 करोड़ की अचल जायदाद है। उनके पास अचल जायदाद में एससीओ, कृषि लायक जमीन में हिस्सेदारी हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है और उन पर महज 7.18 लाख रुपए का कर्ज, जो उनकी तरफ से अपनी गाडियों का अदा करना है।