लुधियाना वेस्ट उपचुनाव: 'तुहाडा वी थैंक्यू...'; राजनीति से हटकर दूसरे पार्टियों के कार्यकर्ताओं से गले मिले उम्मीदवार
लुधियाना में मतदान के दिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के उम्मीदवार सौहार्दपूर्ण अंदाज में दिखे। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और कार्यकर्ताओं से मिले। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को भाजपा के जीवन गुप्ता ने सम्मान दिया वहीं आशु ने अकाली दल के परोपकार सिंह घुम्मन के साथ वोटिंग पर चर्चा की। आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने पूर्व मेयर बलकार सिंह को गले लगाया।

गगनदीप रत्न, लुधियाना। वोटिंग से 10 घंटे पहले तक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले सभी पार्टियों के उम्मीदवार वोटिंग के दिन यानी वीरवार को अलग ही अंदाज में नजर आए। राजनीति से ऊपर उठकर किसी ने एक-दूसरे को गले लगाया, तो कोई दूसरी पार्टियों के वर्करों से मिलने के लिए उनके बूथों तक पहुंच गए। चुनावों की गर्मी में इस तरह के लम्हों ने भीषण गर्मी में भी ठंडी हवाओं के झोंके चलने का काम किया।
वहीं, इन लम्हों को उम्मीदवारों के अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो और फोटोज के जरिए शेयर कर दिया। जिसपर सैंकड़ों की तादात में कमेंट्स आते रहे।
जीवन गुप्ता ने लगाए आशु के पांव हाथ, फिर गले मिले
वोटिंग के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु बलोके रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां सामने उन्हें भाजपा के उम्मीदवार जीवन गुप्ता मिल गए। उन्हें देखने के बाद जीवन गुप्ता ने आशु के पांव को हाथ लगाने को झुके, लेकिन आशु ने उन्हें गले लगा लिया। फिर उन्हें चुनावों को लेकर बधाई दी और वहां से चले गए।
हाथ मिलाने के बाद वोटिंग को लेकर की चर्चा
माडल ग्राम में दोपहर को स्कूल में चल रही वोटिंग को लेकर आशु हालात देखने के लिए पहुंचे थे। यहां जायजा लेने के बाद जब वो बाहर निकले को वहां गाड़ी में बैठे अकाली दल के उम्मीदवार परोपकार सिंह घुम्मन मिले। पहले उन्होंने एक-दूसरे हाथ मिलाया, फिर गले मिले। इसके बाद उन्होंने वोटिंग को लेकर आपस में चर्चा की और फिर वो वहां से चले गए।
पूर्व मेयर बलकार सिंह को अरोड़ा ने गले लगाया
ऋषि नगर स्थित चल रही वोटिंग स्टेशन के बाहर बूथ पर पूर्व कांग्रेसी मेयर बलकार सिंह बैठे थे। तभी वोटिंग स्टेशन के हालात चैक करने को आप पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा पहुंच गए। यहां बलकार सिंह को देखकर अरोड़ा रूक गए और उन्हें गले लगाने के बाद उनका हाथ पकड़ लिया। फिर उनका धन्यवाद करके चले गए।
बूथों पर वर्करों से मिले उम्मीदवार बोले, थैंकयू तुहाडा
वहीं, शहर के अलग-अलग बूथों पर भारत भूषण आशु, संजीव अरोड़ा, जीवन गुप्ता और परोपकार सिंह घुम्मन पहुंचे। यहां उन्होंने अपने बूथों पर बैठे अपने वर्करों का तो धन्यवाद किया ही, साथ ही दूसरी पार्टी के बूथों पर जाकर उनके वर्करों की भी हौंसला अफजाई की। उनके गले लगकर कहा, थैंक्यू तुहाडा, तुसी बस डटे रहो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।