Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना पश्चिम उपचुनाव: '19 जून को दबाएं कमल का बटन', BJP प्रत्याशी बोले- पंजाब से मिट जाएगा माफिया राज और भ्रष्टाचार

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:37 PM (IST)

    लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता ने नुक्कड़ सभाएं और डोर-टू-डोर प्रचार किया। गुप्ता ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत विश्व में और मजबूत होगा। उन्होंने पंजाब से माफिया राज खत्म करने के लिए कमल का बटन दबाने की अपील की। श्वेत मलिक और जतिंद्र मित्तल ने भी भाजपा के समर्थन में विचार व्यक्त किए।

    Hero Image
    19 जून को दबाएं कमल का बटन- जीवन गुप्ता

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता ने रविवार को नुक्कड़ मीटिंग व डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। सराभा नगर में नुक्कड़ मीटिंग को संबोधित करते हुए जीवन गुप्ता ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा और भारत पूरे विश्व में मजबूत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समय था जब कोई परेशानी और दिक्कत आती थी तो भारत दूसरे देशों की तरफ देखता था। आज जब दुनिया में कहीं कोई दिक्कत और परेशानी आती है तो वह भारत की तरफ देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे साथ खड़े हैं तो फिर कोई समस्या कोई परेशानी नहीं होगी।

    कहा कि पंजाब से माफिया राज और भ्रष्टाचार को मिटाना है तो 19 जून को कमल का बटन दबाए । श्वेत मलिक ने कहा कि अगर अपने बच्चों का भविष्य चमकाना है तो कमल का बटन दबाना है। एक श्रेष्ठ भारत बनाना है तो कमल का बटन दबाना है और अगर मोदी के प्रति प्यार दिखाना है तो कमल का बटन दबाना है।

    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंद्र मित्तल ने भाजपा की जीत का मंत्र कुछ इस तरह दिया ‘सबको जाईए भूल और याद रखिए कमल का फूल। हर परेशानी का एक ही निधान सिर्फ और सिर्फ कमल निशान। इस अवसर पर राकेश राठौर जिला भाजपा प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा, सतीश कुमार, डॉ. विश्वनाथ सूद, डॉ.हुजल, जी. एस.बेदी, डी. सी.चावला व राजपाल आदि मौजूद रहे।