Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना पश्चिम उपचुनाव: 4 महीने बाद भी पार्टी से बिक्रमजीत मजीठिया की दूरी, उठ रहे कई सवाल; प्रचार करने की मांग

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:27 PM (IST)

    लुधियाना विधानसभा पश्चिमी उपचुनाव में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की गैरहाजिरी चर्चा का विषय है। शिरोमणि अकाली दल का शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रचार में जुटा है लेकिन मजीठिया की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि मजीठिया को चुनाव प्रचार में शामिल किया जाए क्योंकि वे ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयानों का जवाब दे सकते हैं।

    Hero Image
    चार माह बाद भी पार्टी से शिअद की गतिविधियों से मजीठिया ने बनाई दूरी। फाइल फोटो

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। विधानसभा पश्चिमी उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया अब तक पूरी तरह से गैरहाजिर हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल का शिर्ष नेतृत्व पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है।

    अब जब मतदान में ग्यारह दिन ही बचे हैं तो शिअद अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी नहीं कर सका है। मजीठिया की गैरमौजूदगी और स्टार प्रचारकों की सूचनी में देरी से कई सवाल उठ रहे हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को चुनाव प्रचार में उतारने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा जत्थेदार रघबीर सिंह और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सुलतान सिंह को सेवामुक्त करने पर मार्च माह की शुरुयात में विरोध जाहिर किया था। इस पर पार्टी के तब कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ का तीखा प्रतिक्रम आया था।

    इसके बाद अप्रैल माह में अमृतसर साहिब में शिअद का पार्टी अध्यक्ष चुनने के दौरान हुए इजलास के दौरान भी बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपना रोष जाहिर किया था। इसके बाद से वह लगातार पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं।

    पार्टी के एक सीनियर नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शिअद के कई नेता मीटिंगों में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को चुनाव प्रचार के लिए बुलाने की मांग कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शिअद नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं, उसका जवाब सिर्फ मजीठिया ही दे सकते हैं।

    बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की तरफ से विधानसभा पश्चिमी उपचुनाव के लिए परोपकार सिंह घुम्मन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खुद इस दौरान चुनाव मैदान में उटे हुए हैं।

    यही नहीं उनकी तरफ से स्थानीय लीडरशिप को भी पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने के आदेश दिए हुए हैं। क्षेत्र में पड़ते 17 वार्डों पर पूर्व मंत्रियों, विधानसभा प्रभारियों और लोकल नेताओं को प्रभारी लगाया गया है। चुनावों को वार्ड लेबल पर माइक्रोमैनेजमेंट की तरह लड़ा जा रहा है।

    इस सब के बीच बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की गैरहाजिरी कई सवाल खड़े कर रही है। वही नहीं बल्कि माझा के ज्यादातर नेता इस चुनाव प्रचार से लगातार दूर चल रहे हैं। सवाल यह है कि क्या पांच माह बाद भी शीर्ष पार्टी नेतृत्व उन्हें मनाने में कामयाब रहा है। इस संबंधी शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता कुछ बोलने को भी तैयार नहीं हैं।