Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना उपचुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी आशु को विजिलेंस का नोटिस, किस मामले में हुई कार्रवाई?

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:56 AM (IST)

    लुधियाना के न्यू हाई स्कूल में फर्जी कमेटी बनाकर कब्जा करने और जमीन बेचने के मामले में विजिलेंस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्हें 8 जनवरी को दर्ज एफआइआर के संबंध में विजिलेंस ऑफिस में पेश होने को कहा गया है। एलुमनी एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    लुधियाना उपचुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी आशु को विजिलेंस का नोटिस (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के न्यू हाई स्कूल में फर्जी कमेटी गठित करके कब्जा करने और फिर स्कूल की जमीन बेचने व किराये पर देने के मामले में विजिलेंस ने पूर्व मंत्री और लुधियाना उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस के डीएसपी ने आशु को नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आठ जनवरी को न्यू हाई स्कूल के मामले में जो एफआइआर दर्ज की गई है, उसमें उन्हें जांच में शामिल होना होगा।

    आज जाना होगा विजिलेंस ऑफिस

    शुक्रवार को सुबह 10 बजे आशु को विजिलेंस ऑफिस बुलाया गया है। वहीं, न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्य वीरवार को सराभा नगर स्कूल के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने जिला प्रशासन, विजिलेंस और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    उनका आरोप है कि लुधियाना पुलिस द्वारा तीन पर्चे दर्ज किए, लेकिन आरोपितों को पकड़ नहीं रही। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग का आरोप है कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट न्यू हाई स्कूल सिविल लाइंस और सराभा नगर की जमीनें अलॉट किसी और संस्था को दी थी, लेकिन बाद में आरोपित सुनील मड़िया ने स्कूलों पर जबरन कब्जा कर लिया। उसका साथ कुछ राजनीतिक लोगों ने भी दिया, मगर उन्हें जांच में शामिल नहीं किया गया। उधर, राजनीतिक हलकों में इस नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है।