लुधियाना में दर्दनाक हादसा, बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन ले जा रही ट्राली को कैंटर ने मारी टक्कर; एक की मौत
शनिवार को खन्ना के नजदीक किशनगढ़ गांव के पास बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन सामग्री लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्राली पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कैंटर चालक फरार है।

संवाद सूत्र, खन्ना। शनिवार सुबह जीटी रोड पर खन्ना के नजदीक किशनगढ़ गांव के पास बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन सामग्री लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लचकाणी गांव (थाना बख्सीवाला, जिला पटियाला) के रहने वाले देविंदर सिंह साथियों के साथ शनिवार सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर-ट्राली पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन और पानी लेकर अमृतसर जा रहे थे। ट्राली में गांव के ही हरिंदर सिंह, केवल सिंह, हरबंस सिंह, करनेवीर सिंह समेत कई लोग सवार थे।
सुबह करीब 11 बजे जब ट्रैक्टर-ट्राली किशनगढ़ गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पलट गई और उसमें सवार लोग दब गए। हादसे में ट्राली सवार घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गुरमीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायलों का उपचार सिद्धू अस्पताल दोराहा में चल रहा है। हादसे के बाद चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में कैंटर का केबिन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गाड़ी से अलग हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सड़क से हटवाया और कैंटर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।