लुधियाना टेंट हाउस डीलर्स एसोसिएशन ने पंजाब सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च, उठाई यह मांग
15 और 16 सितंबर 2020 को सभी टेंट हाऊस डीलर्स एसोसिएशन पूरे पंजाब भर में अपना कारोबार बंद रखेंगे और सरकार से काम सुचारू रूप से खोलने की मांग करेंगे।
लुधियाना, जेएनएन। पंजाब सरकार के व्यापारी विरोधी गतिविधियों के विरोध में मंगलवार को लुधियाना टेंट हाउस डीलर्स एसोसिएशन ने जमालपुर ज़ोन से जालंधर बाईपास तक रोष मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व भाटिया टेंट हाउस के मालिक हरिओम भाटिया ने किया।
रोष मार्च को संबोधित करते हुए भाटिया ने कहा कि पूरे विश्व में सभी सरकारों ने सभी को काम करने की छूट दे दी। परंतु पंजाब सरकार ने सब कुछ पर रोक लगाकर मात्र शराब पीने और पिलाने की छूट दे रखी है। पंजाब सरकार को निकम्मी बताते हुए हुई कहा कि जल्द से जल्द सभी टेंट हाऊस डीलर्स, वेटर्स, हलवाई, डीजे एवं साउंड सिस्टम ऑपरेटर्स, लाइट्स डेकोरेटर्स, फ्लावर्स डेकोरेटर्स आदि के काम को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दी जाए, अन्यथा हम सभी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
फिलहाल 15 और 16 सितंबर 2020 को सभी टेंट हाऊस डीलर्स एसोसिएशन पूरे पंजाब भर में अपना अपना कारोबार बंद करके निकम्मी सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास करेंगे और यदि पंजाब सरकार फिर भी नहीं मानी तो सड़कों पर उतरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।