Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: लुधियाना में शिक्षक की करतूत ने किया शर्मसार, आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ में गांव वालों ने जमकर कूटा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 09:59 PM (IST)

    स्वजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक बच्ची को डराता था कि उसने घर पर कुछ बताया तो वह उसकी पिटाई करेगा। बच्ची पिछले कुछ दिन से सहमी हुई थी। उसने मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर डाली।

    Hero Image
    मामला कूमाकलां क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है। सांकेतिक चित्र।

    संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना)। थाना कूमकलां के तहत आने वाले शिक्षा में मंदिर में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का शिक्षक आठ वर्षीय बच्ची के साथ गंदी हरकतें करता था। चौथी कक्षा में पढऩे वाली मासूम ने शिक्षक की करतूत घर में मां और दादी को बता दी। इसके बाद गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर शिक्षक की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना कूमकलां की पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक बच्ची को डराता था कि उसने घर पर कुछ बताया तो वह उसकी पिटाई करेगा। बच्ची पिछले कुछ दिन से सहमी हुई थी। उसने जब शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया तो स्वजन मंगलवार को गांव के लोगों और पंचायत को लेकर स्कूल पहुंच गए। शिक्षक ने लोगों के सामने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी, लेकिन लोगों ने इस घिनौनी हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया।

    शिक्षक प्राइमरी स्कूल में पिछले करीब पांच साल से पढ़ा रहा है। थाना कूमकलां के सब इंस्पेक्टर भूङ्क्षपदर कुमार का कहना है कि आठ वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकतें करने की शिकायत मिली है। जांच के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    लोग बोले, ऐसे शिक्षक को मिलनी चाहिए कड़ी सजा 

    आठ वर्षीय मासूम के साथ शिक्षक की घिनौनी हरकत के बाद गांव के लोगों ने उसे जमकर खरी-खरी सुनाई। लोगों ने मांग की कि अपनी बेटी की उम्र की बच्ची से गंदी हरकतें करने वाले शिक्षक को सरकार व शिक्षा विभाग तुरंत सस्पेंड करे और उसे कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाए।

    इस बार माफ कर दो, दोबारा गलती करूं तो गोली मार देना

    गांव के लोगों व पंचायत के सामने शिक्षक माफी के लिए गिड़गिड़ाने लगा। वह लोगों से बार-बार कहता रहा 'मुझसे गलती हुई है, इस बार माफ कर दो, दोबारा गलती करूं तो गोली मार देना'

    अधिकारी भी पहुंचे स्कूल, विभाग को भेजेंगे मामले की रिपोर्ट 

    बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा गंदी हरकतें किए जाने की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए। गांव के लोगों ने उन्हें शिक्षक की हरकत के बारे में बताया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। साथ में शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।