Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में सतलुज नदी ने धुसी बांध को ससराली कॉलोनी में काटना शुरू, आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    लुधियाना में सतलुज नदी ने धुसी बांध को ससराली कॉलोनी में काटना शुरू कर दिया है जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए ससराली समेत कई गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। बुजुर्गों बच्चों और बीमार लोगों को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    सतलुज नदी का पानी तेज बहाव में (फाइल फोटो)

    जागरण संवादाता लुधियाना। सतलुज ने धुसी बांध को ससराली कॉलोनी में काटना शुरु कर दिया है। देर रात प्रशासनिक अधिकारियों और फौजी ने भी हाथ खड़े कर दिए। तड़के 2:00 बजे से अलग-अलग गांव में बांध की हालत नाजुक संबंधी अनाउंसमेंट करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांध पर काम करने वाले कुछ नौजवानों ने बताया कि बंद सतलुज की तरफ से करीबन आधा पानी में बह चुका है और कभी भी इसमें दरार आ सकती है। जिला प्रशासन चेतावनी देते हुए बताया है कि गांव ससराली (लुधियाना पूर्वी क्षेत्र)के पास सतलुज नदी का बांध अत्यधिक जल प्रवाह के कारण गंभीर दबाव में है। बांध की सुरक्षा और सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, यदि बांधों में कोई दरार या क्षति होती है, तो निम्नलिखित गांव प्रभावित हो सकते हैं और जलमग्न होने का खतरा हो सकता है।

    ससराली, बंट, रावत, हवास, सीदा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मंगत, मिहरबान।

    निवासियों के लिए निर्देश दिए गए हैं कि वह  उच्च सतर्कता बरतें और स्थिति पर नजर रखें। यदि आपका घर दो मंजिल का है तो सुरक्षा के लिए पहली मंजिल पर रहें। यदि आप निचले इलाके या एक मंजिला मकान में रहते हैं, तो थोड़े समय के लिए घर खाली कर दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।अपने आवश्यक दस्तावेजों और महत्वपूर्ण सामान को वाटरप्रूफ बैग में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत अपने साथ ले जाया जा सके। सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।

    जिला प्रशासन द्वारा बचाव केंद्र स्थापित किए गए हैं जहाँ लोग जा सकते हैं। ये नीचे दिखाए गए हैं।

    1. राहों रोड गौंसगढ़ सत्संग घर

    2. चंडीगढ़ रोड मुंडियन सत्संग घर

    3. टिब्बा रोड सत्संग हाउस

    4. कैलाश नगर सत्संग भवन

    5. राधा स्वामी केंद्र निकट ग्राम ससराली

    6. खासी कलां मार्केट

    7. खासी कलां स्कूल

    8. भुखरी स्कूल

    9. मत्तेवाड़ा स्कूल

    10. मत्तेवाड़ा मार्केट

    जिला प्रशासन, पुलिस एवं आपदा प्रबंधन टीमों के आदेशों का पूर्णतः पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं और आपातकालीन नंबर भी जारी किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0161-2433100 है। 

    comedy show banner
    comedy show banner