Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गवर्नमेंट स्कूल गिल ने गिल क्लब को 4-1 से मात दी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2019 07:30 AM (IST)

    लुधियाना 12वीं जूनियर लुधियाना डिस्ट्रक्ट बेसवाल चैंपियनशिप में फगवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल ने जीत हासिल की है।

    गवर्नमेंट स्कूल गिल ने गिल क्लब को 4-1 से मात दी

    संस, लुधियाना : 12वीं जूनियर लुधियाना डिस्ट्रक्ट बेसवाल चैंपियनशिप लड़कियों का फाइनल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिल ने जीत लिया है। फाइनल में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल ने गिल बेसबाल क्लब को 4-1 के अंतर से मात दी। प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब बेसबाल एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है। गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल गिल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के हुए सेमीफाइनल मुकाबले में गिल बेसवाल क्लब ने गुरु नानक माडल स्कूल को 3-2 के अंतर से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल गिल ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को 10-0 से मात दी। फाइनल मुकाबले में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल ने गिल बेसबाल क्लब को 4-1 के अंतर से मात दी। विजेता टीम से करिश्मा व कोमल ने क्रमश 1-1 अंक हासिल किया। लड़कों के वर्ग में सेमीफाइनल कल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय प्रतियोगिता में आज लड़कों के मुकाबले हुए। लड़कों के वर्ग में 17 टीमों ने भाग लिया। पहले क्वार्टर में डीएवी बीआरएस नगर ने जीएनआइपीएस मॉडल टाउन को 2-1 के अंतर से मात दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में ननकाना स्कूल ने बीसीएम 32 सेक्टर को 2-1 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बीसीएम फोकल प्वाइंट ने आर एस मॉडल स्कूल को 6-2 के अंतर से, गुरु नानक स्कूल जनता नगर ने गुरु नानक स्कूल ढोलेवाल को 2-1 से हराया। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बीसीएम फोकल प्वाइंट व ननकाना स्कूल के बीच दूसरा सेमीफाइनल डीएवी बीआरएस नगर व गुरु नानक स्कूल जनता नगर के बीच खेला जाएगा।

    इस अवसर पर लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बेसबाल एसोसिएशन प्रधान हरबीर सिंह ग्रेवाल, हरजिदर कौर, रंजीत सिंह, कपिल देव, नीरु, दीपक, जितेंद्र कुमार ठाकुर शामिल थे।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप