ट्रैक साइकिलिग प्रतियोगिता में साहिल प्रथम
संस लुधियाना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के वेलोड्रोम में जिला खेल कार्यालय की अगुवाई में ट्रैक साइकिलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह क ...और पढ़ें

संस, लुधियाना: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के वेलोड्रोम में जिला खेल कार्यालय की अगुवाई में ट्रैक साइकिलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कोच सतिदर विक्की व पंजाब धावकों ने की।
इस दौरान अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 की ट्रैक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें अंडर 14 लड़कों में साहिल व अंडर 16 में अनु प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, कैरिन रेस में सिमरनजीत सिंह ने पहला, करणप्रीत सिह ने दूसरे व पवन तीसरे स्थान पर रहे।
समारोह में मुख्यातिथि एमके. श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि एसीपी रामनिदर सिंह देओल थे। इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक ट्रिलियन बाइक्स, बीएसबीडब्ल्यू करियर बिल्डर्स, अयान इंस्टीट्यूट, माइलस्टोन, आडेक्स, बान ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज, फोर्टिस अस्पताल लुधियाना, डेक्कन इंस्टीट्यूट, बाम्बे साइकिल सेगा, साइक्लिग जर्सी इंडिया, डा.जय डायटीशियन, शर्मा प्रापर्टीज, मस्कलाइफ थे।
विजेताओं को एमके सिंह की ओर से पदक और पंजाबी धावकों के उपहारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसीपी रामनिदर सिंह देओल, कोच विक्की, परमवीर सिंह ग्रेवाल, फिट इंडिया एंबेसडर दीपक मिश्रा, सनी चौधरी, राज सिंह राजपूत, मनदीप कलसी, रूपिदर सलूजा, केपी सिंह, अंसुल गर्ग, मिठू चड्ढा, गाजी शेख, जसप्रीत सिंह, मेघा जैन ,डा। जय, दिवांशु वर्मा आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।