लुधियाना सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शार्टलिस्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संचालित लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर सीनियर क्रिकेट टीम के ट्रायल रविवार को जीआरडी अकादमी हंबड़ा रोड़ में आयोजित हुए।

संस, लुधियाना : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संचालित लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर सीनियर क्रिकेट टीम के ट्रायल रविवार को जीआरडी अकादमी हंबड़ा रोड़ में आयोजित हुए। ट्रायल लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से लिए गए। ट्रायल की अगुवाई में एलडीसीए से सेलेक्टड अधिकारियों ने खिलाड़ियों के स्किल्स, फिजिकल टेंपरमेंट के जरिये चयन किया।
एलडीसीए अध्यक्ष सतीश मंगल व सेकेट्री अनुपम कुमारिया ने बताया कि आगामी पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर एक दिवसीय टूर्नामेंट 2022-23 के लिए लुधियाना की सीनियर टीम का चयन किया गया। टीम इस तरह से है:-
बलतेज सिंह, नेहल वढेरा, जैयश जैन, तीक्षण तांगडी, तनरुप सैणी, वैभव कालड़ा, रणवीर सिंह, राजबीर सिंह, भावेश सेठी, कबीर ग्रेवाल, हर्षित टक्कर, चितन रंधन, विक्रात सिंह, रणदीप गिल, राहुल गोस्वामी, तानिश सिंह, हिमांशु प्रजापति, जगजीत सिंह, विवेक गौड, रिशी विश्वकर्मा, कर्णजोत मांगट, सार्थिक लेखी, सौरव सिंह, समकक्ष गोसाई, सन्यम गिल शामिल है। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ी एलडीसीए को जीआरडी अकादमी 26 जुलाई दिन मंगलवार को सायं 4.30 बजे रिपोर्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।