एसएस जैन स्थानक हैबोवाल में जैन संस्कार शिविर आरंभ
प्रवचन प्रभावक गुरुदेव मुकेश मुनि महाराज ठाणा के सानिध्य में जैन स्थानक हैबोवाल में जैन संस्कार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

संस, लुधियाना : प्रवचन प्रभावक गुरुदेव मुकेश मुनि महाराज ठाणा के सानिध्य में जैन स्थानक हैबोवाल में जैन संस्कार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शिविर का समय दोपहर तीन से सायं 5.30 बजे तक रहेगा। इस संबंधी एसएस जैन सभा हैबोवाल के अध्यक्ष पंकज जैन मलकस ने बताया कि गुरुदेव के सानिध्य में जैन संस्कार शिविर दस दिनों तक चलेगा। शिविर में 60 से 65 के लगभग जैन बच्चों को संस्कारों के सांचे में ढालने के गुर सिखाएं जाएंगे।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष पंकज जैन मलकस, पूर्व प्रधान विनोद जैन, मंत्री राजीव जैन बिल्ला, युवक मंडल प्रधान भूपेश जैन, गुरु भक्त विशाल जैन, इत्यादि गुरु भक्त शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।