Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सड़ा आम है... बोलकर सड़क पर फेंकी लड़की की लाश, लुधियाना में चौंकाने वाला मामला

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार ने फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर बोरी में भरकर एक महिला का शव फेंक दिया। जब लोगों ने पूछा तो उसने कहा कि ये सड़े आम हैं और फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बोरी की जांच की तो उसमें महिला का शव मिला। पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और नंबर प्लेट की जांच कर रही है ताकि आरोपियों का पता चल सके।

    Hero Image
    महिला की लाश फेंकते बाइक सवार (वीडियो ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर बोरी में भरा एक महिला का शव फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने जब उस बारे में पूछा तो, उन्होंने बताया कि ये सड़े आम है। महिला का शव फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गए। बाद में जब पुलिस ने बोरी की जांच-पड़ताल की तो उसमें महिला का शव निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरानी की बात ये है कि जब आरोपी बोरे में भरे लाश को फेंक रहा था, तब वहां स्थानीय लोगों ने वीडियो बना रहे थे। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला का शव डबल बोरे में लिपटा हुआ था। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है और नंबर प्लेट की जांच चल रही है, जिससे आरोपियों का पता चल सके।

    थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही बोरी को खोला तो अंदर एक महिला की लाश निकली जिसे कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक महिला की पहचान रेशमा (31) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपितों को पकड़ लिया गया है लेकिन पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वह वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा कर सकती है।

    फुटेज और महिला की तस्वीर से हुई मृतका की पहचान

    सूत्र बताते हैं कि इस घटना के बाद पुलिस ने सेफ सिटी के कैमरों को चेक किया जिन्हें खंगालते हुए पता चला कि आरोपित बाइक पर लाश लेकर गांव सुनेत के नजदीक से चले थे। वहां से निकलकर वे सीधा 3.7 किलोमीटर का रास्ता तय करके आरती चौक पहुंचे थे।

    इसके बाद वारदात को अंजाम देकर वे सर्किट हाउस की ओर भागे थे। पुलिस ने शव को उठवाने के बाद उसकी फोटो खींची और अलग-अलग टीमों को सुनेत व सर्किट हाउस के आसपास के इलाकों में भेजकर फोटो दिखाई। यहां पता चला कि उक्त महिला सर्किट हाउस के नजदीक की रहने वाली है।

    गला घोंटकर महिला को मारा, बाइक पर लगा था फर्जी नंबर

    प्राथमिक जांच में पता चला कि रेशमा की हत्या गला घोंटकर की गई क्योंकि उसके गले पर निशान थे और नाक से खून निकल रहा था। उसे मारने के बाद हाथ-पांव बांधकर शव को बोरे में डालकर फेंका गया। सूत्र बताते हैं कि उक्त हत्या करने वाला महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है लेकिन अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। वहीं, पुलिस को जो घटनास्थल से बाइक मिला, उसपर लगा नंबर जाली है।