Ludhiana News: डिवाइडर पर चढ़ाई बच्चों से भरी स्कूल बस, जाम से बचने को खतरे में डाली जान
लुधियाना में एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई। गिल रोड पर जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और गलत दिशा में ले गया जिससे बच्चों और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई। यह घटना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है और ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गई है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। सोमवार को लुधियाना की सड़क पर एक स्कूल बस ड्राइवर अपनी, बच्चों और अन्य लोगों की जान खतरे में डालता हुआ नजर आया। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस गिल रोड पर भारी वर्षा में जाम में फंसने के डर से डिवाइडर पर चढ़ती नजर आई।
ड्राइवर ने बस को एक सड़क से दूसरी सड़क पर चढ़ा दिया, जबकि सामने से भारी वाहन आ रहे थे। अपनी सहूलियत को देखते हुए आरोपित ने बस को रांग साइड घुमा दिया। उक्त वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जोकि ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।