रोटरी क्लब के जिला गवर्नर पहुंचे लुधियाना
रोटरी क्लब के जिला गवर्नर डा. उपिदर सिंह घई ने लुधियाना का दौरा किया और जिले में रोटरी क्लब की सभी चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। रोटरी क्लब लुधियाना के प्रयासों की सराहना करते हुए डा. घई ने कहा मैं सदस्यों को महामारी के दौरान बहुत अच्छी पहल करने के लिए बधाई देता हूं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : रोटरी क्लब के जिला गवर्नर डा. उपिदर सिंह घई ने लुधियाना का दौरा किया और जिले में रोटरी क्लब की सभी चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। रोटरी क्लब लुधियाना के प्रयासों की सराहना करते हुए डा. घई ने कहा मैं सदस्यों को महामारी के दौरान बहुत अच्छी पहल करने के लिए बधाई देता हूं। रोटरी क्लब लुधियाना ने सक्रिय रूप से फोकस करते हुए अहम क्षेत्रों पर काम किया है। इसमें पर्यावरण, शांति निर्माण और संघर्ष की रोकथाम, बुनियादी शिक्षा और साक्षरता, बीमारी की रोकथाम और उपचार, जल स्वच्छता, सामुदायिक आर्थिक विकास और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अहम है। गुरु अमर दास अपाहिज आश्रम सराभा गांव में चलाई जा रही पहलों के अलावा निर्दोष स्कूल में होम्योपैथिक औषधालय की समीक्षा की गई। गुरु अमर दास अपाहिज आश्रम सराभा में मानसिक रूप से बीमार 150 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है। रोटरी क्लब लोगों को मुफ्त राशन और दवाएं प्रदान करता है। रोटरी क्लब मानसिक रूप से विकलांगों के लिए निर्दोष स्कूल में एक नि:शुल्क होम्योपैथिक औषधालय भी चलाता है। उनका स्वागत करते जिला गवर्नर रोटरी अध्यक्ष डा. आर.एल. नारंग ने पिछले वर्ष के दौरान किए गए सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर का पता लगाने और उपचार के लिए शिविरों के बारे में विस्तार से बताया जो सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे। रोटरी क्लब ऑफ लुधियाना 70 साल से अधिक पुराना है और 'स्वयं से ऊपर सेवा' के आदर्श वाक्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समुदाय आधारित परियोजनाओं पर काम कर रहा है। लुधियाना में क्लब के 100 से अधिक समर्पित सदस्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।