एक लाख रुपये और सभी परेशानियां खत्म... लालच देकर करा रहे थे मतांतरण, पुलिस ने दो को दबोचा
लुधियाना के सुंदर नगर में धर्म परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन हुआ। निवासियों का आरोप है कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए लालच दे रहे थे। विरोध करने पर दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज नहीं हुई है जांच जारी है। निवासियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सूत्र, लुधियाना। मोहल्ला सुंदर नगर गली नंबर दो के वासियों ने थाना दरेसी के बाहर मतांतरण को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मोहल्ला वासियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में पांच व्यक्ति आए थे, जिन्होंने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया। उन्होंने कहा कि आरोपित धर्म परिवर्तन करने के लिए एक लाख रुपये और सभी परेशानियों का हल करवाने का लालच दे रहे थे।
इस दौरान जब लोगों ने विरोध किया तो पांच आरोपितों में से तीन भाग गए व दो को मोहल्ला वासियों ने पकड़कर थाना दरेसी के हवाले कर दिया। इस बारे में सौरभ ने बताया कि मोहल्ले में उसे कुछ व्यक्ति मिले, जिन्होंने धर्म आधारित बात कर उसके पारिवारिक सदस्यों के बारे में पूछा।
इस पर उसने कहा कि उसके परिवार में 30 के करीब सदस्य हैं। इस पर उन्होंने उसे पैसों का लालच दिया और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। इसके बाद दो आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उन्होंने पुलिस से मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जांच कर रहे हैं: थाना प्रभारी
थाना दरेसी प्रभारी बलवंत सिंह को धर्म परिवर्तन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा हमें मोहल्ला वासियों की ओर से सूचना दी गई थी। लोगों ने बताया कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन करने के पंफलेट बांट रहे हैं। प्रभारी ने बताया हमें शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, मामले की जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।