Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन से आए भक्त भोले बाबा का करेंगे फूलों से श्रृंगार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 01:41 AM (IST)

    शिव वेलफेयर सोसायटी और इंसानियत एक धर्म की ओर से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में भगवान शिव का दरबार रंग-बिरंगे बंगाली फूलों से सजेगा।

    Hero Image
    उज्जैन से आए भक्त भोले बाबा का करेंगे फूलों से श्रृंगार

    संस, लुधियाना : शिव वेलफेयर सोसायटी और इंसानियत एक धर्म की ओर से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में भगवान शिव का दरबार रंग-बिरंगे बंगाली फूलों से सजेगा। भवन की सजावट के लिए उज्जैन से आए भक्त बोले बाबा का फूलों से श्रृंगार करेंगे। ये बात सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनियर चैयरमैन मिक्की आहूजा, चैयरमैन रोहित साहनी, कैशियर जतिंद्र सिंह बंटी ने महंत गौरव बावा, विधायक राकेश पांडे, पूर्व डिप्टी मेयर आरडी शर्मा, शिवसेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आरडी पुरी, चैयरमैन एसडी पुरी, पूर्व पार्षद बसराज जस्सा, मीनू मल्होत्रा, कमलेश राज, हनी भारद्वाज, भाजपा नेत्री संतोष विज, पूर्व पार्षद मिटू शर्मा, भाजपा नेता हनी बेदी, समाज सेवक शाम लाल मोटन, महिला कांग्रेस देहाती अध्यक्ष गुरदीप कौर, रूपिंद्र सिंह रिकू, रमन गोयल व अन्य सदस्यों सहित अन्य गणमान्य शख्सियतों को सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। बिट्टू गुंबर, रोहित साहनी व जतिन्द्र सिंह बंटी ने भंडारे की रुपरेखा बताते हुए कहा कि पश्चिमी बंगाल से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों की पत्तियों से बाबा का दरबार सजेगा। महिला विग की चेयरपर्सन बिदिया मदान, महिला विग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनियर वाइस चेयरमैन सरोज वर्मा, मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चेयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनियर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़, उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व रिकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर ने बताया कि भंडारा स्थल पर महिला व पुरुष भक्तों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर युवा अध्यक्ष जेके डाबर, राजू गुंबर, राम चंद्र बंगाली, अश्वनी त्रेहण, विनोद बांसल, राजेश जैन बाबी, अशोक सरसवाल, लक्की हांडा टिक्का, अभिषेक सहगल, संचित मल्होत्रा, साहिल खुराना, कमल शर्मा, अमन चौधरी, सन्नी डाबर, अमन ठेकेदार, रोहित गुंबर, ईशांत गुंबर, सोनू हरजाई व अन्य भी उपस्थित थे।