Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोभी व्यक्ति भावना से होता है अच्छा या बुरा : डा. राजेंद्र मुनि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 07:16 PM (IST)

    एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस में श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि साहित्य रत्न सुरेंद्र मुनि ठाणा-2 श्रमण संघीय सलाहकार डा. दिनेश मुनि ठाणा-3 के सानिध्य में विशेष धर्म सभा का आयोजन हुआ।

    Hero Image
    कोभी व्यक्ति भावना से होता है अच्छा या बुरा : डा. राजेंद्र मुनि

    संस, लुधियाना : एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस में श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि, साहित्य रत्न सुरेंद्र मुनि ठाणा-2, श्रमण संघीय सलाहकार डा. दिनेश मुनि, ठाणा-3 के सानिध्य में विशेष धर्म सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम नवकार मंत्र का उच्चारण हुआ। इस अवसर पर आयोजित सभा में डा. राजेंद्र मुनि महाराज ने कहा कि गुरु और शिष्य के संबंध में कहा कि शिष्य गुरु के तन का ख्याल रखे और गुरु शिष्य के मन का ख्याल रखे। मुकेश मुनि ने कहा कि जन्म जन्म के पाप और अशुभ कर्म क्षण भर में खत्म हो जाते है। व्यक्ति अच्छा या बुरा भावना से ही होता है। दान पुण्य, धर्म-साधना आदि करते हुए भावना में पवित्रता और निर्मलता का होना बहुत जरूरी है। अपवित्र भाव से दिया गया दान भी पाप को बढ़ाने वाला बन जाता है। संगम ग्वाले ने पवित्र भावों के साथ एक तपस्वी मुनि को आहार दिया था। परिणाम स्वरुप अपार पुण्य बढ़ाने वाला बन जाता है। इस दौरान जैनम जैन की तिलक रस्म का एस एस जैन सभा शिवपुरी के अध्यक्ष विनीत जैन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यगणों ने लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर विशेष रुप से पहुंची पार्षद ममता आशु, पार्षद सन्नी भल्ला ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गुरुदेवों के सन्मुख एस एस जैन सभा सिविल लाइंस अध्यक्ष अरिदमन जैन को पंजाब सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की राशि चैक के रुप में दी। इस अवसर पर ममता आशु ने कहा कि जैन समाज धर्म व समाज के प्रति अग्रणी सेवा निभा रहा है। उनकी सेवाओं को देखते हुए कैबिनेट मंत्री भारत भूषण ने पंजाब सरकार की ओर से पांच लाख का चेक दिया गया है। इस अवसर पर सभाध्यक्ष अरिदमन जैन ने कैबिनेट मंत्री व ममता आशु का आभार जताया।

    इस अवसर पर सभाध्यक्ष अरिदमन जैन, सीनियर उपाध्यक्ष सुभाष जैन, जितेंद्र जैन श्रमण जी यार्न, महामंत्री प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन गोल्ड स्टार, नीलम जैन कंगारु, पंजाब चैप्टर जोन-2 अध्यक्ष अरुण जैन गुग्गू, विजय जैन जैन पैकेवल, फूलचंद जैन शाही लिवास, विपन जैन महावीर, रविदर जैन भ्राता, एसएस जैन सभा शिवपुरी अध्यक्ष विनीत जैन, महामंत्री राजीव जैन, कुलदीप जैन, महावीर इंटरनेशनल चेयरमैन राज कुमार जैन, जनरल सेकेट्री अजय जैन आदि समस्त कार्यकारिणी व अन्य गणमान्य सदस्यगण शामिल थे।