Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर-हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की शोभायात्रा आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 08:17 PM (IST)

    हर-हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से रविवार को श्री रामशरणम किचलू नगर के प्रमुख भाई साहिब नरेश सोनी की अध्यक्षता में विशाल रथयात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल से दोपहर एक बजे निकाली जाएगी।

    Hero Image
    हर-हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की शोभायात्रा आज

    संस, लुधियाना : हर-हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से रविवार को श्री रामशरणम किचलू नगर के प्रमुख भाई साहिब नरेश सोनी की अध्यक्षता में विशाल रथयात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल से दोपहर एक बजे निकाली जाएगी। रथयात्रा को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कमेटी की और से सभी सेवकों की ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि यात्रा में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे रथयात्रा मार्ग को रंग- बिरंगी लाइटों व स्वागती द्वारों से सजाया गया है। रथयात्रा को लेकर शहर की धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं। अध्यक्ष अश्वनी बहल ने कहा कि शोभायात्रा के स्वागत को लेकर महाराजा रिजेंसी के बाहर विशाल स्टेज लगा कर भोले बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। चेयरमैन जीवन गुप्ता ने बताया कि महिला संकीर्तन मंडल की सविता बहल, सोनिया बहल, राधिका शर्मा, मीनू गुप्ता, श्वेता, नीतू, मीना टंडन, सोनिया, नीलम धवन, मंजू मल्होत्रा, प्रवीण बांसल, निधि, सुनीता टंडन, सुनीता गुप्ता, रेणु बांसल, पूनम हरजाई,राजेश्वरी गोसार्इं आदि द्वारा रथ के आगे भोलेबाबा एव मां पार्वती का गुणगान किया जाएगा। प्रधान अश्वनी बहल ने बताया कि यह रथयात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर से दोपहर 2 बजे आरंभ होकर फव्वारा चौक, घुमार मंडी, आरती चौक से होती हुई श्री नवदुर्गा मंदिर के सामने आई ब्लॉक सराभा नगर में महाआरती के साथ विश्राम लेगी। कांतेंदु शर्मा ने बताया कि आज भोलेबाबा की भव्य बारात निकलेगी ! रथ पर विराजमान भगवान भोलेनाथ पंचमुखी शिवलिग के रूप में परिवार सहित भक्तों को दर्शन देंगे। जगह - जगह लंगर भंडारे और भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

    दविद्र बहल गोगा ने कहा कि रथयात्रा में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रथयात्रा को लेकर पुलिस द्वारा एक रूटमैप तैयार किया गया है जिससे आम जनता को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

    इस अवसर पर कांतेंदु शर्मा,अश्वनी टंडन दविदर बहल ( गोगा) ,संजीव बांसल अमनदीप भनोट, भोला नाथ कपूर,सतीश सोनी, बनवारी हरजाई, विमल हरजाई,राजिद्र गुप्ता,अभिषेक बहल,अश्वनी भगत, विशाल गुलाटी, सुभाष नागपाल, विपन टुटेजा, विजय निझावान, हैप्पी बेंजर,अमनदीप भनोट, विशाल गुलाटी आदि शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner