डा. राजेश मुनि ने डेढ़ घंटे में किया अभिग्रह
तप केसरी उग्र विहारी महाअभिग्रहधारी गोल्डन बुक अवार्ड से सम्मानित वर्तमान के गुरु वेणी श्री सर्व धर्म दिवाकर शेर-ए-पंजाब जिनशासन गौरव संयम सुमेरु संथा ...और पढ़ें

संस, लुधियाना : तप केसरी, उग्र विहारी, महाअभिग्रहधारी गोल्डन बुक अवार्ड से सम्मानित, वर्तमान के गुरु वेणी श्री, सर्व धर्म दिवाकर शेर-ए-पंजाब जिनशासन गौरव संयम सुमेरु, संथारा स्पेशलिस्ट डा. राजेश मुनि जी ने अपना 1973वां अभिग्रह आज जीरा नगरी में गुरु भक्त श्री पुनीत जैन के घर संपूर्ण कर पारणा किया। इस दौरान गुरुदेव श्री के अभिग्रह में 19 प्रश्न लिखे थे और वो 19 प्रश्न गुरूजी ने लगभग डेढ़ घंटे में पूर्ण कर अभिग्रह पूरा किया।
गुरुदेव श्री के साथ अभिग्रह में महावीर जैन युवक संघ सिविल लाइंस के गौरव जैन, विनय जैन, नरेश जैन दुग्गड़, अजीत जैन, मुनीश जैन, आदित्य जैन, विशाल जैन, आदीश जैन एवं रायकोट, अमृतसर, जीरा के जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी भक्तों ने अभिग्रह के रूप में चमत्कार देखा। अभिग्रह में महावीर जैन युवक संघ सिविल लाइंस के सभी एक्यीक्यूटिव मेंबर गौरव जैन, विनय जैन, अजीत जैन, नरेश जैन दुग्गड़, विशाल जैन, आदित्य जैन,आदिश जैन मुनिष जैन का नाम दर्ज हुआ। अजीत जैन ने कहा कि गुरुदेव श्री का जन्म 1973 में हुआ और आज 1973वां ही अभिग्रह था। इसी खुशी में 73 गुरु भक्तों ने एकाशना का पच्चखान लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।