Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कहता है की दीदार नहीं होता है, आदमी खुद ही तलबगार नहीं होता है...

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Apr 2018 06:33 PM (IST)

    संस, लुधियाना : श्री संकटमोचन बाला जी सेवा परिवार के सदस्यों ने दुगरी अर्बन एस्टेट स्थित, सुनील ...और पढ़ें

    Hero Image
    कौन कहता है की दीदार नहीं होता है, आदमी खुद ही तलबगार नहीं होता है...

    संस, लुधियाना : श्री संकटमोचन बाला जी सेवा परिवार के सदस्यों ने दुगरी अर्बन एस्टेट स्थित, सुनील ओहरी निवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन किया। यजमान परिवार से सुनील ओहरी, संजू ओहरी, सुषेन कपूर, ज्योती कपूर, हार्दिक ओहरी, श्रेया ओहरी, तुषार कपूर, रजत सूद और राबिया ढींगरा आदि ने सपरिवार मंत्रोच्चारण के साथ ज्योति प्रचंड की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान श्री हनुमान जी के स्वरूप को विराजमान किया और पाठ का शुभारंभ किया। इस दौरान विज ने कहा कि कौन कहता है की दीदार नहीं होता है, आदमी खुद ही तलबगार नहीं होता है.., हारे के सहारे आजा, तेरा है दास पुकारे आजा आदि भजनों से संगत को नाचने पर मजबूर कर दिया। पाठ के उपरात विपन भंडारी, शीतल चोपड़ा, दीपक बेरी, मीनू सूद, शामल ढींगरा, दीपक ढाडा, संजीव शर्मा, अंजू ढाडा और विजय शर्मा ने हनुमंत ध्वज फहराया। इस अवसर पर विमल शर्मा, रमेश कपूर, एकता कपूर, अंजू भांबरी, अरु शर्मा, अंकित गोयल, केशव सिंघानिया, रोहित, जतिन जागडा, शिव राम भाम्बरी, अंजू शर्मा, राकेश बस्सी, अमित चोपड़ा, कौशल बेरी, संजू भागनिया, विक्की आनंद आदि उपस्थित थे।

    बॉक्स

    शोभनीय दरबार सजाया

    दीपक जैन, महेश गुप्ता, सुशील कक्कड़, पवन मेहता, शैलेंद्र कोछड़ और विशाल सुज्रात ने श्री हनुमंत लाल का शोभनीय दरबार सजाया। सेवक विरेश विज, राकेश भाटिया, संजय गुप्ता, अशोक सिंघानिया और सुदेश गोयल ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की। कभी न छोडें़ सिमरन करना

    उन्होंने कहा कि हमें कभी भी हरि के नाम का सिमरन नहीं छोड़ना चाहिए, यही नाम गुणावाद भाव से पार उतारने वाला है। इसके उपरांत वंदना कर प्रभु को भोग लगाया गया। श्री हनुमंत बाला जी की आरती की गई।