आशा व विश्वास ही जिंदगी है : नरेश सोनी
किचलू नगर स्थित श्रीराम शरणम् मे वीरवार शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जेएनएन, लुधियाना: किचलू नगर स्थित श्रीराम शरणम् मे वीरवार शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा मे नरेश सोनी ने परम पिता परमात्मा व पूज्य गुरु जनो के चरणो मे सभी साधको के लिए मगल प्रार्थना करते हुए कहा कि हे सतगुरु जी हम तो हर पल हर समय यह प्रार्थना करते है कि आपका नाम, ज्ञान, ध्यान हम कभी भी न भूले। सोनी ने कहा कि गुरुजनो का कहना है कि आशा और विश्वास ही जिंदगी है। विश्वास ही भक्ति है। जहां भरोसे का अभाव हो वहां दुख ही दुख है। भगवान ही सच्चा साथी है, इस विश्वास से जीवन सुगम हो जाता है और सभी कठिनाइयां दूर हो जाती है। कष्ट क्लेश के काल मे अपने राम पर पूर्ण भरोसा रखना है। इस दरबार मे इस विश्वास से आना है कि यहा रहमत बरसती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।