Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा व विश्वास ही जिंदगी है : नरेश सोनी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Feb 2018 02:18 PM (IST)

    किचलू नगर स्थित श्रीराम शरणम् मे वीरवार शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

    आशा व विश्वास ही जिंदगी है : नरेश सोनी

    जेएनएन, लुधियाना: किचलू नगर स्थित श्रीराम शरणम् मे वीरवार शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा मे नरेश सोनी ने परम पिता परमात्मा व पूज्य गुरु जनो के चरणो मे सभी साधको के लिए मगल प्रार्थना करते हुए कहा कि हे सतगुरु जी हम तो हर पल हर समय यह प्रार्थना करते है कि आपका नाम, ज्ञान, ध्यान हम कभी भी न भूले। सोनी ने कहा कि गुरुजनो का कहना है कि आशा और विश्वास ही जिंदगी है। विश्वास ही भक्ति है। जहां भरोसे का अभाव हो वहां दुख ही दुख है। भगवान ही सच्चा साथी है, इस विश्वास से जीवन सुगम हो जाता है और सभी कठिनाइयां दूर हो जाती है। कष्ट क्लेश के काल मे अपने राम पर पूर्ण भरोसा रखना है। इस दरबार मे इस विश्वास से आना है कि यहा रहमत बरसती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें